विदर्भ

सिद्धार्थ शिक्षा संकुल में मेधावी छात्रों का सत्कार

परतवाडा/दि.3– सिद्धार्थ विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय परतवाडा में कक्षा 10 व 12 में प्राविण्यता प्राप्त छात्रों का गुणगौरव समारोह आयोजित किया गया. संस्थापक अध्यक्ष समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर के हाथों सभी छात्रों का सत्कार किया गया. तथा उन्हें शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई.
इस अवसर पर मधुकरराव अभ्यंकर ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यास कर तथा ट्यूशन न लगाकर सफलता हासिल की है. इसके लिए छात्र सही मायने में बधाई के पात्र है. कार्यक्रम दौरान प्राचार्य दिनेश मोहोड ने साल भर चलाए जाने वाले उपक्रमों की जानकारी दी. इस वर्ष सिद्धार्थ विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के 18 छात्रों ने प्राविण्य श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. सभी मेधावी छात्रों का संस्था की ओर से सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मेघा जामोदकर ने रखी. आभार उज्वश्री धानोकर ने माना. इस अवसर पर सुपर कम्प्यूटर के संचालक मनिष मलसने का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में अभिभावक सलमाबानो, सुधीर नकाते, शाला समिती सदस्य माधवी कोकाटे, संत गाडगे बाबा शिक्षक पतसंस्था के अध्यक्ष उद्धव कोकाटे, एमसीवीसी विभाग प्रमुख देवानंद कुरलकर, पर्यवेक्षक दीपक कलसकर तथा शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. शाला परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button