विदर्भ

प्रा. किरण चित्रकार का सेवानिवृत्ति पर सत्कार

आईएस गर्ल्स महाविद्यालय ने किया सम्मानित

परतवाडा/ दि.1– स्थानीय आईएस गर्ल्स महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रा. किरण चित्रकार का सेवानिवृत्ति पर आईएस गर्ल्स हाईस्कूल व्दारा सत्कार किया गया और उन्हें भावपूर्ण बिदाई दी गई. इस अवसर पर प्राचार्य विद्या बुरेकर ने कहा कि प्रा. किरण चित्रकार ने महाविद्यालय में अपनी ईमानदारी के साथ सेवा दी है उनकी सेवा संघर्षमय रही. कार्यक्रम की शुरुआत प्राध्यापक रविंद्र श्रीनाथ व्दारा किए गए सरस्वती स्तवन से की गई. इस समय पत्नी प्रा. चित्रकार मैडम भी उपस्थित थी. कार्यक्रम का प्रास्तावित प्रा. मुकूंद भारतीय ने किया. इस अवसर पर निवृत्त प्राध्यापक सुधीर ठवली, भाविक पोहोकार ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन उदय देशपांडे ने किया तथा आभार मुकूंद भारतीय ने माना.

Back to top button