विदर्भ

दिन में तपन रात में ठंड

चार दिन के बाद बढेगी और ठंड

नागपुर/दि.13– दो दिन आसमान में छाए बादल शनिवार को कम हो गए और आसमान साफ हो गया. इस कारण दिन में धूप बढ गई है. दिन और रात का पारा औसत अधिक है. हवा और ठंड अभी महसूस नहीं हो रही है. विशेषज्ञों की मुताबिक कडाके की ठंड के लिए और चार दिन प्रतिक्षा करनी पडेगी.

शनिवार को नागपुर में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसतन 11 अंश अधिक है. दूसरी तरफ रात का पारा भी औसतन 0.9 डिग्री अधिक है, जो अब 17.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. विदर्भ में चंद्रपुर 31.4 डिग्री को छोडकर सभी शहरों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर है. अकोला में सर्वाधिक 35.4 डिग्री तक पारा पहुंच गया है. इस कारण धूप बढ गई है और उष्णता महसूस हो रही है. चंद्रपुर को छोडकर रात का पारा सभी शहरों में औसतन 1 डिग्री से अधिक है. इस कारण वर्तमान में ठंड का प्रभाव अधिक नहीं है. आसमान साफ होने से सुबह ठंड बढने की संभावना मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने व्यक्त की है. नवंबर के दूसरे पखवाडे से कडाके की ठंड बढने की संभावना दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बदरिला मौसम और दो दिन रहने वाला है. 16 नवंबर से दिन और रात का तापमान कम होने लगेगा और ठंड बढने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button