विदर्भ

सडक दुर्घटना में होटल व्यवसायी चक्रपानी की मौत

पत्नी गंभीर घायल, पांढुर्णा-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग की घटना

  • भोजन के बाद डिवायडर पर बैठे दम्पति को तेज रफ्तार वाहन ने उडाया

वरुड/दि.11 – पांढुर्णा-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर रात के भोजन के बाद घुमने गए दम्पति न्यू इंग्लिश हाईस्कूल के सामने डिवायडर पर बैठे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आयी कार ने दोनों को उडा दिया. इस सडक दुर्घटना में वरुड स्थित होटल याराना के संचालक युवराज चक्रपानी की मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है.
उसी कार क्रमांक एमएच 31/ईयू- 9502 के चालक ने अपने वाहन से संतुलन खोकर किसी एक विटालकर नामक व्यक्ति को भी टक्कर मारी थी. उसके बाद भोजन के पश्चात टहलने के लिए निकले चक्रपानी दम्पति को भी उसी कार ने जोरदार टक्कर मारी. जिसके कारण युवराज चक्रपानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई. सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. युवराज चक्रपानी की लाश पोस्टमार्टम के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल रवाना की. इस मामले में वरुड पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. थानेदार चौगावकर के मार्गदर्शन में पुलिस तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button