नांदगांव पेठ/दि.18 – सिलेंडर के विस्फोट से घरेलू सामाग्री जलकर खाक होने की दर्दनाक घटना दशहरे के दिन कठोरा बु में घटी. संजोग से कोई जानहानि नहीं हुई. अग्निशमन विभाग की समय सूचकता के कारण बड़ी घटना टली.
रानी वानखडे यह महिला अपने परिवार के साथ कठोरा बु में निवास करती है. मजदूरी का काम करके अपना उदरनिर्वाह करती है. दशहरे के दिन घर के पीछे आग लग गई व यह आग वानखडे के घर में सिलेंडर तक पहुंची. जिसमें क्षणभर में ही बड़ा विस्फोट हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय नागरिको ने अग्निशमन दल व पुुलिस को दी. अग्निशमन दल ने हाल ही में घटनास्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में लिया.
इस घटना में वानखडे परिवार की सभी सामग्री व पैसे जलकर खाक हो गये. नांदगांव पेठ पुलिस ने घटना का पंचनामा किया. आगे की जांच शुरू है. घटनास्थल पर सरपंच मंगेश महल्ले, ग्रा.पं. सदस्य विनोद भालेराव, किरण महले, अर्जुन युवनाते ने उपस्थिति दर्ज कर वानखडे परिवार की सहायता की.