विदर्भ

अब परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर नहीं दिया जाएगा प्रवेश

राज्य शिक्षण मंडल ने दिए निर्देश

नागपुर/ दि.16 – 10 व 12वीं कक्षा बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी हैं. सुबह का पेपर 10.30 बजे व दोपहर के समय पेपर 3 बजे शुरु होते ही अब तक बोर्ड व्दारा 10 मिनट देरी से आने पर भी परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी. किंतु अब सोमवार को राज्य शिक्षण मंडल व्दारा जारी किए गए परिपत्र के अनुसार परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बोर्ड के निदर्शन में ऐसा आया है कि, 10 मिनट देरी से आने का लाभ लेकर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंच रहे थे. विद्यार्थियों के मोबाइल में प्रश्न पत्रिका में आए कुछ आशय निदर्शन में आए इस बात को गंभीरता से लेते हुए संबंधितों पर कार्रवाई भी की गई. किंतु गैरप्रकार पर प्रतिबंध लगाने हेतु मंगलवार को बोर्ड व्दारा एक परिपत्रक जारी किया गया. जिसमें परीक्षा केंद्र पर देरी से आने वाले विद्यार्थी पेपर नहीं दे सकेंगे.

परीक्षा के संदर्भ में जानकारी
* विद्यार्थियों को पेपर शुरु होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहना होगा.
* विद्यार्थियों को परीक्षा शुरु होन के 10 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित रहना होगा.
* परीक्षा शुरु होन के पश्चात किसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button