विदर्भ

चंद्रपुर एमआईडीसी के लकी पेट्रोलियम ऑईल में भीषण आग

कंपनी में खराब ऑईल पर प्रक्रिया कर नया ऑईल किया जाता है तैयार

* खुले बाजार में की जाती है बिक्री
चंद्रपुर/दि.25– स्थानीय एमआईडीसी के लकी पेट्रोलियम नामक ऑईल तैयार करने वाले कारखाने में सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान भीषण आग लग गई. इस आग से लाखों रुपए का ऑईल जल गया. आग की लपटे समिप के बदकी इंडस्ट्रीज नामक मिनरल वॉटर तैयार करने वाले कारखाने तक पहुंच गई. इस कारण बदकी इंडस्ट्रीज का भी लाखों रुपए का नुकसान हो गया. लकी पेट्रोलियम कारखाना इस आग में जलकर राख हो गया.
कंपनी में खराब ऑईल पर प्रक्रिया कर नया ऑईल तैयार किया जाता है और खुले बाजार में विक्री की जाती है. सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान कंपनी को अचानक आग लग गई. कडी धूप में इस आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. लकी पेट्रोलियम कंपनी में खराब ऑईल के ड्रम थे. इस ड्रम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और भीषण रुप धारण कर लिया. काफी दूरी तक इस आग की लपटे दिखाई दे रही थी. ऐसे में घटनास्थल पर भारी मात्रा में लकडा और रद्दी पेपर के गट्ठे थे. इस कारण आग और तीव्र हो गई. इस आग ने आसपास का परिसर भी अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया था. पास में ही बदकी इंडस्ट्रीज नामक मिनरल वॉटर तैयार करने वाली कंपनी है. आग की लपटे इस कंपनी तक पहुंच गई. जिससे बदकी इंडस्ट्रीज का भी लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर मनपा, घुग्गुस तथा एमआईडीसी से अग्निशमन दल बुलाकर आग को नियंत्रित किया गया. कारखानें के संचालक गुजरात के रहने वाले बताये जाते है. यह कारखाना व्यवस्थापक और कामगारों के भरोसे चल रहा था. घटना के बाद एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसुदन रुंगटा ने घटनास्थल पर भेंट देते हुए वहां का जायजा लिया.

Back to top button