-
दफनाए शव भी कुत्ते निकाल रहे बाहर
बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.१२ – वर्तमान दौर में कोविड महामारी के संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों की अवहेलनाएं भी होते हुए नजर आ रही है. हालात यह है कि, स्मशान भूमि में इंसानी शवों को दफनाने में जगह नहीं मिल रही है. वहीं जहां पर शवों को दफनाया गया है, वहां के शवों को आवारा कुत्तों ने बाहर निकलते हुए कुरेदना शुरु किया है. यह समाजमन हिला देने वाली घटना बुलढाणा के वैकुंटधाम स्मशान भूमि में सामने आयी है.
यहा बता दें कि, बुलढाणा जिले में मलकापुर शहर के नदीतट पर माता महाकाली वार्ड परिसर में वैकुंटधाम स्मशान भूमि है. इस स्मशान भूमि के नदीपात्र की दिशा की सुरक्षा दिवार बीते कुछ वर्षों से ढह चुकी है. जिसके चलते नदीपात्र की दिशा से स्मशान भूमि पूरी तरह से खुली अवस्था में पडी हुई है. यहां के स्मशान भूमि में सभी धर्म के लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है. अग्निदाह के साथ ही दफनविधी भी यहीं पर कराई जाती है. लेकिन यहां पर दफन किये गये इंसानी शवों की अवहेलनाएं होने का मामला सामने आया है.
शहर और आसपास परिसर के आवारे कुत्तें स्मशान भूमि में प्रवेश कर वहां पर दफन कियेग ये इंसानी शवों को कुरेदकर निकालते है. इसके बाद कुत्ते शवों को घसिटते ले जाने का मामला भी सामने आया है. वहीं कुछ शवोें को नोचने का भी मामला सामने आया है. कुछ शवों के कंकाल परिसर मेें पाने जाने के बाद अनेकों ने रोष भी जताया है.
-
सुरक्षा दीवार बनाने की मांग
वैकुंट स्मशान भूमि में हाल की घडी में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराकर दी जा रही है. लेकिन स्मशान भूमि की सुरक्षा दीवार पर किसी का ध्यान नहीं है. सुरक्षा दीवार बनाकर देने की मांग अब जोर पकडती जा रही है.
-
भंडारा में भी शवों की अवहेलना
कोरोना से मरने वाले मरीजों को जगाने के लिए लकडों की कमी महसूस हो रही है. जिसके चलते आधे जल चुके शवों को कुरेदने का काम आवारा कुत्तें कर रहे है, ऐसा ही एक मामला भंडारा जिले में सामने आया था. आवारा कुत्तें मांस लेकर गांव में जाते हुए दिखाई देने से स्मशान भूमि के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई थी. जिसके बाद यहा की स्मशान भुमि अन्यत्र ले जाने की मांग ग्रामवासियों ने की थी.