अकोलाविदर्भ

करंट लगकर बेहोश हुई पत्नी को उठाते समय पति को भी लगा करंट

दोनों की मौके पर ही हुई मौत, एक साथ निकाली गई अंतिम यात्रा

अकोला/दि.2 – यहां से पास ही स्थित पिंजर पुलिस थानांतर्गत कूलर के जरिए बिजली का करंट लगकर जमीन पर बेहोश पडी पत्नी को उठाने गए पति को भी बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पश्चात दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई और दोनों के शवों पर एक साथ अंतिम संस्कार किए गए. मृतक पति-पत्नी के नाम प्रभाकर बापुराव जानोरकर (70) व निर्मला प्रभाकर जानोरकर (65) बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक बीती शाम प्रभाकर जानोरकर हमेशा की तरह शाम के समय अपने खेत से घर लौटे, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में उन्होंने खिडकी के अंदर झाककर देखा, तो उन्हें उनकी पत्नी निर्मला कूलर के पीछे गिरी हुई दिखाई दी. चूंकि निर्मला को हमेशा चक्कर आया करते थे. ऐसे में प्रभाकर जानोरकर ने अनुमान लगाया कि, संभवत: चक्कर आने की वजह से निर्मला कूलर के पास गिरी होगी. जिसके बाद उन्होंने पडोसियों की सहायता लेकर घर के पिछले हिस्से में स्थित दरवाजे से घर में प्रवेश किया और अपनी पत्नी को उठाने के लिए कूलर के पास गए, लेकिन तभी प्रभाकर जानोरकर को भी अचानक ही बिजली का जोरदार झटका लगा और वे भी नीचे गिर पडे, यह बात ध्यान में आते ही घर के बाहर खडे लोगों ने तुरंत ही बिजली की सप्लाय बंद की और दोनों पति-पत्नी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पिंजर पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. कुछ ही समय के अंतराल में कूलर के जरिए बिजली का करंट लगकर पति-पत्नी की मौत हो जाने की इस घटना की वजह से महान गांव सहित पूरे परिसर में शोक व हडकंप का माहौल है.

Related Articles

Back to top button