पत्नी की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पति व देवर को सात वर्ष कारावास
दहेज के लिए किया जाता था प्रताडित
* महिला ने तंग आकर जहर गटका
नागपुर/ दि.26– कुही तहसील में रहने वाली महिला को पति, सास, देवर दहेज के लिए प्रताडित करते थे. मायके से 2 लाख रुपए लाने के लिए मारपीट, गालीगलौज करने से तंग आकर महिला ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में दोषी पाये जाने वाले पति व देवर को सत्र न्यायालय के न्यायमूर्ति आर.एस.पावस्कर की अदालत ने सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई है.
उमेश कवडू ठवकर (30), लिलाधर उर्फ सचिन ठवकर (27) यह दोनों सात वर्ष कारावास की सजा पाने वाले पति व देवर का नाम है. कमलाबाई कवडू ठवकर (60, सभी अकोली) यह आरोपी सास का नाम है. मृतक का नाम अंकिता बताया गया है. वह अमरावती जिले के चांदूर रेलवे तहसील स्थित राजूरा निवासी थी. अंकिता का 16 अप्रैल 2016 को उमेश के साथ विवाह हुआ था. अंकिता समेत पिता को तीन बेटियां थी. बेटा न होने के कारण दो एकड खेती अंकिता के नाम की गई थी. आरोपियां ने अंकिता को मायके से 2 लाख रुपए और सोने की चेन लाने की मांग की थी. इसी तरह 2 एकड खेत बेचकर रुपए लाने का कहा. उसके पिता रमेश भोयर अंकिता से मिलने के लिए गए, तब उसने सारी हकीकत बताई थी. उस समय रमेश ने आरोपियों को समझाया था. परंतु आरोपियों के रवैये में बदलाव नहीं आया. उन्होंने अंकिता के मायके वालों से बात करना बंद करा दिया. जिसके कारण अंकिता भारी तनाव रहने लगी. इस बीच परेशान होकर अंकिता ने 3 अक्तूबर 2016 को किटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.