विदर्भ

रायघुई की बाढ में बहे पति-पत्नी की बचाई जान

सावंगी संगम के लोगों ने बताई हिम्मत

  • नदी की बाढ में ईको स्पोर्ट का वाहन पेड से अडकने के कारण बचे

  • चांदूर रेलवे तहसील के एकपाला से राजुरा के बीच की घटना

चांदूर रेलवे/दि.13 – चांदूर रेलवे तहसील के एकपाला से राजुरा रोड पर स्थित रायघुई नदी का पानी तेजी से बह रहा था. ऐसे में चांदूर से नांदगांव खंडेश्वर की ओर जाने वाले ईको स्पोर्ट वाहन तेज बहाव में बह गया. सौभाग्य से सावंगा संगम के लोगों ने मानवीय श्रृंखला तैयार कर वाहन में फंसे डॉ. श्रेया धुर्वे पेंदुर व निखिल पेंदुर यह पति-पत्नी को जिंदा बचाने में सफलता पायी.
डॉ. श्रेया धुर्वे राजुरा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. उनके पति पेंदुर अभियंता है. वे पलसखेड डॉ. पत्नी को लेने के लिए गए थे. कल सोमवार की शाम 7 बजे पलसखेड से ड्युटी निपटाकर नांदगांव की ओर जा रहे थे. पानी का अनुमान न होने के कारण उन्होंने अपना वाहन नदी के तेज बहाव के पानी से निकालने का प्रयास किया. परतु उनका वाहन बह गया. सौभाग्य से उनके लिए काल आया था, परंतु काल के पास वक्त न होेने के कारण उनका वाहन एक पेड से अटक गया. उन्होंने चिखपुकार की और राजुरा के कुछ लोगों को फोन भी लगाया. इसपर सावंगी संगम के नितीन लोणारे, अंकुश बोबडे, शैलेश गजभिये, राजकुमार मेश्राम, विशाल गजभिये, सुवास नेवारे, उमेश शिंदे, रमेश चौधरी, समीर नेवारे समेत राजुरा व सोनोरा गांव के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए दोनों पति-पत्नी को जिंदा बचाया. इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप मौके पर पहुंचे. उन्होंने पति-पत्नी का हाल जानकार हिम्मत दिखाने वाले गांववासियों की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button