विदर्भ

पति, देवर, ससुर की ओर से नवविवाहिता पर अत्याचार

विवाह के नाम पर युवती को बेचा, दलालों ने लिये डेढ लाख

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – भांडेवाडी पारडी के युवती का विवाह कर देने के नाम पर उसे भंडारा जिले के दलालों ने डेढ लाख में बेचा है. उसे खरीदने वाले परिवार के दो बेटे और बाप ने इस युवती पर लगातार 30 दिन सामुहिक अत्याचार किये, इस तरह की सनसनीखेज घटना कल मंगलवार को प्रकाश में आयी है. पारडी पुलिस ने इस मामले में दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
पीडित युवती 23 वर्ष की है. वह भांडेवाडी में रहती थी. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. भंडारा जिले के साकोली, तुमसर व देवरी स्थित तीन दलालों ने जनवरी महिने में पीडित युवती के पालकों के साथ संपर्क साधा. सधन परिवार में लडकी का विवाह लगा देने का झांसा देकर यह बदमाश लडकी को जलगांव जिले के पारोला गांव में ले गए. वहां 3 फरवरी को पाटील परिवार को 1 लाख 60 हजार रुपए में उसे बेचा. उसी समय उसका 27 वर्षीय जगदीश सुका पाटिल के साथ विवाह लगवा दिया. विवाह के 4-5 दिन बाद यह युवती निंद में रहते समय पति उठकर चला गया और उसका देवर उसके पास आया और उसपर बलात्कार किया. दूसरे दिन उसने यह बात पति को बताई तब उसने उसके कहने की ओर दुर्लक्ष किया. उसके बाद आगामी 4-5 दिन पंकज नामक उसका देवर रोज उसपर अत्याचार करने लगा. इस घटना के 2-3 दिन बाद उसे और एक धक्का लगा. उसका ससुर रात के समय उसपर अत्याचार करने लगा. उसने यह बात अपनी सास को बताई, लेकिन उसने इस ओर ध्यान न देते हुए बाहर किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी और उसपर अत्याचार शुरु रखे.

  • कितने लोगों के साथ लगाया विवाह?

2 मार्च को युवती ने संधी साधकर पिता को फोन किया. इस समय उसकी भावनाएं अनावर हुई थी. उसने मेरा विवाह कितने लोगों के साथ लगावा दिया, इस तरह का प्रश्न करते हुए उसने अपनी बात पिता को सुनाई. युवती के पिता तत्काल जलगांव जिले के टेहु गांव पहुंचे और उन्होंने लडकी को साथ ले जाने की बात कही. तब आरोपियों ने पहले हमारे 1 लाख 60 हजार वापस करों बाद में लडकी को ले जाओ, ऐसा कहते हुए धमकाना शुरु किया. लडकी के पिता ने गांववासियों को यह गैर प्रकार बताया. उसी दिन उन्होंने पारोला पुलिस थाने में बेटी के साथ जाकर अत्याचार की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी जगदीश सुका पाटिल, पंकज सुका पाटिल और सुका सदा पाटिल आदि के खिलाफ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया.

  • दलालों ने झटके हाथ

विवाह लगवा देने के नाम पर पहचान के आरोपियों ने धोखाधडी करने की बात ध्यान में आने से युवती के पिता ने साकोली, तुमसर व देवरी गांव में पहुंचकर दलालों से पूछताछ की तब उन्होंने इन घटनाओं से उनके कोई संबंध न रहने की बात कहकर हाथ झटक लिये. जिससे लडकी के पिता ने सामाजिक कार्यकर्ता नरेश जुमानी, उमेश प्रधान, कांताबाई वाघेला, सतीश भुरे, निलेश सतीबावणे, प्रवीण मखवाना व अंकुश भोवते को यह प्रकार बताया. उन्होेंने मंगलवार की शाम युवती के पिता समेत पारडी पुलिस थाने में पहुंचकर वहां धोखाधडी की शिकायत दर्ज की.

Related Articles

Back to top button