विदर्भ

पति ने पत्नी के सामने की आत्महत्या

नागपुर/दि.9 – पारिवारिक विवादों से तंग आकर पति ने पत्नी के सामने ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना वर्धा मार्ग के सीआईसीआर क्वॉर्टर में सोमवार की सुबह सामने आयी. मृतक का नाम टीकाराम अरखेल बताया गया है. पता चला है कि टीकाराम अरखेल केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी थे. उनका पत्नी के साथ हमेशा झगडा होता था. कुछ दिनों पहले एक रिश्तेदार महिला के साथ भी उनका विवाद हुआ. उसने बेलतरोडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने अदखल पात्र अपराध दर्ज किया. पुलिस थाने में शिकायत दिये जाने पर टीकाराम तनाव में रहने लगा. सुबह पत्नी के सामने ही उसने पंखे को रस्सी बांधकर फांसी ले ली. पत्नी ने जब हल्लाबोल किया तो पडोसी मदद के लिए दौडे. पडोसियों की मदद से पत्नी ने टीकाराम के गले में फंसी रस्सी को निकाला. इसके बाद मेयो अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Back to top button