विदर्भ

राणीगांव के जंगल में पति ने की पत्नी की हत्या

घरेलू विवाद के चलते गला घोंटा

  • आरोपी पति ने किया पुलिस के सामने आत्मसपर्मण

प्रतिनिधि/दि.११

धारणी – समीपस्थ राणीगांव के जंगल में घरेलू विवाद के चलते पति ने साडी के पल्लू से गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना ९ अगस्त को सुबह ११.३० बजे के आसपास उजागर हुई थी और पुलिस ने पहले इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३०२ के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया था. वहीं सोमवार १० अगस्त को इस महिला के पति ने खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. जिससे मृतक महिला की शिनाख्त होने के साथ-साथ पुरे मामले की गुत्थी सुलझ गयी. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश स्थित बुरहानपुर जिले के माझगांव निवासी भीमसिंह प्यारसिंह मंडलोई (३६) व उसकी पत्नी बीना भीमसिंह मंडलोई (३२) अपने पांच वर्षीय पुत्र रोहन को लेकर शुक्रवार को राणीगांव परिसर स्थित मोथाखेडा निवासी अपनी भांजी ममता चव्हाण के यहां आये थे. जहां पर एक दिन रूकने के बाद वे शनिवार की सुबह ९ बजे के आसपास राणीगांव व सुसर्दा मार्ग होते हुए अपने गांव जाने के लिए वापिस निकले. वापसी के इस सफर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होना शुरू हुआ और भीमसिंह ने रास्ते में ही अपनी दुपहिया को रोक दिया. इस समय अपने बेटे को रास्ते के किनारे खडे रखकर भीमसिंह अपनी पत्नी बीना को जंगल की ओर ले गया. जहां पर उन दोनों के बीच एकबार फिर जमकर विवाद हुआ. इस समय भीमसिंह ने बिना की साडी के पल्लू से उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और बाद में अपने बेटे को लेकर अपने घर चला गया. भीमसिंह ने पुलिस को बताया कि, उसने बीना के दोनों हाथ पीठ के पीछे बांध दिये थे और मुंह को भी कपडे से बांधने के बाद उसका गला घोंटा था.

  • नेपानगर थाने में किया आत्मसमर्पण

बीना की हत्या करने के बाद भीमसिंह अपने बेटे को लेकर माझगांव पहुंचा. जहां पर अपने बेटे को घर पर पहुंचाने के बाद उसने मध्यप्रदेश के नेपानगर पुलिस थाने में रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद नेपानगर पुलिस ने इस मामले की जानकारी धारणी पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस निरीक्षक एल. के. मोहंडुले ने पुलिस कर्मचारी अरविंद सरोदे को घटनास्थल पर भेजा. जहां से बीना की लाश बरामद हुई.

  • किसी और के साथ रहना चाहती थी बीना

जानकारी के मुताबिक एक वर्ष पूर्व बीना ने अपने पति भीमसिंह को छोडकर किसी और के साथ रहना शुरू कर दिया था, लेकिन उस व्यक्ति के साथ आये दिन झगडा होने के चलते वह दुबारा भीमसिंह के पास लौट आयी. लेकिन इसके बाद वह दोबारा उस दूसरे व्यक्ति के साथ जाकर रहना चाहती थी. जिसे लेकर भीमसिंह और बीना में आये दिन झगडे-टंटे हुआ करते थे.

Back to top button