विदर्भ

पति संदीप ही निकला वैद्यकीय अधिकारी सुवर्णा वाजे का हत्यारा

नासिक पुलिस ने संदेह के आधार पर किया गिरफ्तार

  • मायकेवालों की शिकायत पर की गई कार्रवाई

नासिक/दि.4 – विगत दिनों सिडको स्थित मनपा के श्री स्वामी समर्थ अस्पताल में वैद्यकीय अधिकारी के तौर पर कार्यरत डॉ. सुवर्णा संदीप वाजे (38) का शव बुरी तरह जली अवस्था में उनकी कार से बरामद हुआ था और कार भी पूरी तरह से जल चुकी थी. इस मामले की जांच-पडताल करने के साथ ही डॉ. सुवर्णा वाजे के मायकेवालों द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर नासिक पुलिस ने मृतक सुवर्णा वाजे के पति संदीप वाजे को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक असहनीय हो चुके पारिवारिक विवाद और बार-बार होनेवाली घरेलू कलह से त्रस्त होकर अपना पीछा छुडाने हेतु संदीप वाजे ने सुनियोजीत तरीके से षडयंत्र रचकर अपनी पत्नी डॉ. सुवर्णा वाजे की हत्या की थी, लेकिन पुलिस ने अब इस गुत्थी को सुलझा लिया है.
बता दें कि, विगत 25 जनवरी की रात से डॉ. सुवर्णा वाजे लापता थी और खुद उनके पति संंदीप वाजे ने इसे लीेकर अंबड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसी दौरान रायगड नगर के पास महामार्ग पर डॉ. सुवर्णा वाजे की कार पूरी तरह से जली हुई अवस्था में बरामद हुई थी. साथ ही कार में कुछ इंसानी हड्डियां भी मिली थी. जिससे पुलिस का संदेह और भी अधिक गहरा गया और पुलिस ने इन हड्डियों को डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया. जिसकी रिपोर्ट मिलने पर स्पष्ट हुआ कि, यह हड्डियां डॉ. सुवर्णा वाजे की ही है. जिसका साफ मतलब था कि, जिस समय कार में आग लगी, तब डॉ. सुवर्णा वाजे कार में ही मौजूद थी और उनकी या तो आग में जलकर मौत हो गई, या फिर उन्हें मारने के बाद उनके शव को कार में आग लगाकर जला दिया गया. मामले की जांच के दौरान डॉ. सुवर्णा के मायकेवालों ने जो बयान दर्ज किये, उसके आधार पर पुलिस ने मृतक सुवर्णा वाजे के पति संदीप वाजे को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही संदीप वाजे सहित अन्य पांच संदेहितों के खिलाफ नासिक ग्रामीण के वाडीवर्‍हे पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा संदीप वाजे के अन्य पांच साथीदारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button