कुएं में कूदकर जान दे दूंगा, लेकिन कांग्रेस में नहीं आउंगा
जब नितीन गडकरी ने ठुकराई थी कांग्रेस में आने की ऑफर
* खुद केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने खोला रहस्य
* कभी डॉ. जिचकार ने दी थी कांग्रेस में आने की सलाह
नागपुर/दि.29- केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को भाजपा के संसदीय मंडल में स्थान नहीं मिलने के चलते उनकी नाराजगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल पडी है और तरह-तरह के राजनीतिक तर्क-विर्तक लगाये जा रहे है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नागपुर में आयोजीत उद्योजकों के सम्मेलन में अपने एक मित्र द्वारा भाजपा छोडकर कांग्रेस में प्रवेश करने को लेकर दी गई ऑफर का किस्सा बताया. साथ ही यह भी कहा कि, उन्होंने उस मित्र द्वारा दी गई ऑफर के जवाब में कहा था कि, वे समय पडने पर कुएं में कूदकर अपनी जान दे देंगे, लेकिन कांग्रेस में कभी नहीं जायेंगे. यह सुनते ही उपस्थितों में हंसी की लहर व्याप्त हो गई.
इस किस्से के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, वे नागपुर में विद्यार्थी नेता हुआ करते थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. श्रीकांत जिचकार उनके काफी अच्छे मित्र हुआ करते थे. एक बार श्रीकांत जिचकार ने उनसे कहा था कि, नितीन तुम बहुत अच्छे व्यक्ति हो और तुम्हारा राजनीतिक भविष्य भी बेहद शानदार रह सकता है. लेकिन गलत राजनीतिक दल में हो. अत: तुम कांग्रेस में चले आओ. जिस पर नितीन गडकरी ने श्रीकांत जिचकार को साफ शब्दों में कहा था कि, उन्हें कांग्रेस की विचारधारा बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ऐसे में समय व जरूरत पडने पर वे कुएं में कूदकर अपनी जान दे देना पसंद करेंगे, लेकिन कांग्रेस में कभी नहीं आयेंगे.