विदर्भ

मोबाइल लेकर नहीं दिया तो विद्यार्थी ने लगाई फांसी

सावरखेड पिंगलाई की सनसनीखेज घटना

लेहगांव/दि.५ – ऑनलाइन पढाई के लिए पिता ने एन्ड्राईड मोबाइल खरीदकर नहीं दिया, इस बात पर कक्षा ११वीं में पढने वाले विद्यार्थी ने उसके ही घर में खूद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना सावरखेड पिंगलाई में रात के समय घटी.
अनिकेत नरेंद्र वानखडे (१८, सावरखेड पिंगलाई) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बालक का नाम है. अनिकेत इसी वर्ष कक्षा १० वीं पास होकर निंभी स्थित महाविद्यालय में उसने कक्षा ११वीं में प्रवेश लिया. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्कूल, महाविद्यालय बंद है फिर भी ऑनलाइन पढाया जा रहा है. अनिकेत के पास एन्ड्राईड मोबाइल न होने के कारण किसान पिता से मोबाइल की मांग की. मगर माली हालत खराब थी. उन्होंने मोबाइल दिलाने की बात को टाल दिया. इसके चलते अनिकेत ने रात के समय फांसी लगाकर जीवन यात्रा समाप्त कर दी. यह बात कल रविवार की सुबह उजागर हुई. अनिकेत के पिता नरेंद्र वानखडे की जानकारी पर शिरखेड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button