विदर्भ
ओबीसी आरक्षण को धक्का लगाएंगे तो महाराष्ट्र जल उठेगा : जिवतोडे
चंद्रपुर /दि.18 – राज्यस्तरीय ओबीसी बचाव परिषद में विदर्भवादी ओबीसी नेता डा. अशोक जीवतोडे ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण को धक्का लगाएंगे तो महाराष्ट्र जल उठेगा. ओबीसी के संयम व शांति की परीक्षा नहीं ली जाना चाहिए. जनता महाविद्यालय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, मराठा समाज के आंदोलन मनोज जरांगे पाटील राज्यभर में मराठा आरक्षण मांग व अपनी भूमिका रख रहे है जोकि असंवैधानिक है. जरांगे पाटील सरकार को तारीख देकर एक तरह से धमकी दे रहे है. ऐसी धमकी से न डरते हुए सरकार को उसे गिरफ्तार करना चाहिए.
पूर्व विदर्भ के चंद्रपुर जिले में विदर्भवादी ओबीसी नेता डॉ. अशोक जीवतोडे के नेतृत्व में ओबीसी के सभी जाति समूह के प्रतिनिधियों ने रविवार को मीटिंग की. इस परिषद में ओबीसी के सभी जाति समूह के प्रतिनिधियों की वज्रमूठ बांधी गई.