विदर्भ

संतरा उत्पादक किसानों को न्याय न मिला तो तीव्र आंदोलन

सरकार को दी चेतावनी

मोर्शी/दि.19– अंबाडा, मोर्शी राजस्व मंडल के संतरा फलबागान बीमा कृषि विभाग तथा राज्य सरकार ने आदेश देने के बाद भी बीमा कंपनी ने अब तक संतरा उत्पादक किसानों के खाते में मंजूर रकम जमा नहीं करने से किसानों में रोष व्यक्त किया जा रहा है. संतप्त किसानों ने तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर जल्द से जल्द संतरा उत्पादक किसानों को न्याय दिलाने की मांग की. अगर किसानों को न्याय नहीं मिला तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को प्रेषित किए ज्ञापन में दी. इस भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राउत, बाजार समिति के संचालक सारंग खोडस्कर, राकांपा तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके, पंस सदस्य सुनील कडू, दिनेश घोरमाडे, शरद काटोलकर, विलास आघाडे, किशोर कनेर, सभापति यादवराव चोपडे, विजय चिखले, प्रशांत राउत, किशोर जिचकार, गोपाल मालपे, बालासाहेब भोजने, राजीव भोजने, मोहन उमप, अंकुश धावडे, शेखर गांजरे, राजेश पेठे, गणेश गोरमाडे, प्रमोद हरणे, गजानन चौधरी, विनोद उकंडे, सुनील ठाकरे, साहेबराव मस्की, अंबादास गुडधे, संजय काले, सुशील धोटे, नारायणराव सुर्वे, नवीन पेठे, संतोष पेठे आदि सहित किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button