विदर्भ
गांव के मरीज पॉजिटीव आये तो तलवार से गर्दन काटने की धमकी
नागपुर – गांव में आयोजित कोरोना जांच शिविर में चार लोग पॉजिटीव पाये गए. इससे नाराज हुए पंचायत समिति सदस्य के पुत्र ने डॉक्टर व उनके सहयोगियों को गांव का मरीज पॉजिटीव आया तो तलवार से सिर काट डालेंगे, ऐसी धमकी दी. हिंगणा के सावंगी गांव में हई इस घटना से तनाव की स्थिति निर्माण हुई. इसके बाद पुलिस ने प्रशांत दामोधर सोनावणे (३०, सावंगी) को गिरफ्तार कर लिया. हिंगणा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.निलेश अशोक वाघमारे (३८, बालाजी नगर, मानेवाडा) व विनोद लिहितकर सावंगी गए थे. इस समय प्रशांत ने डॉ.वाघमारे को गालियां देते हुए मास्क निकाला. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.