पत्नी के इलाज हेतु पैसे नहीं मिले तो भडका पति
पत्नी के दो मौसेरे भाईयों पर किया घातक हमला
* एक भाई की हुई मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल
अकोला/दि.4 – अपनी पत्नी के इलाज हेतु पैसे नहीं मिलने के चलते भडके व्यक्ति ने पत्नी के दो मौसेरे भाईयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना पातुर तहसील अंतर्गत आलेगांव में घटित हुई. मृतक की शिनाख्त चेतन श्यामराव कालदाते (27, आलेगांव) के रुप में हुई है. वहीं उसका भाई दीपक श्यामराव कालदाते गंभीर रुप से घायल हुआ है. इस मामले में चान्नी पुलिस ने गणेश प्रल्हाद धात्रक सहित महादेव प्रल्हाद धात्रक व दीपक प्रल्हाद धात्रक इन तीन भाईयों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक आलेगांव निवासी गणेश धात्रक का विवाह गांव में ही रहने वाले चेतन व दीपक कालदाते की मौसेरी बहन से हुआ था. कुछ दिन पहले गणेश की पत्नी बीमार पड गई थी. चूंकि उस समय गणेश कई बाहरगांव गया था. ऐसे में गांव में ही रहने वाले चेतन और दीपक ने अपनी मौसेरी बहन को दवाखाने में इलाज हेतु भर्ती कराया. लेकिन उस समय चेतन ने अस्पताल का बिल अदा नहीं किया था. ऐसे में गणेश को वापिस लौटने के बाद अपनी पत्नी के इलाज हेतु बिल का भुगतान करना पडा. इस बात को लेकर गणेश का अपने दोनों मौसेरे सालों के साथ विवाद हुआ और यह विवाद मारपीट में बदल गया. इसी समय गणेश के दोनों भाई महादेव व दीपक भी मौके पर पहुंच गए और तीनों भाईयों ने साथ मिलकर चेतन व दीपक कालदाते से मारपीट करते हुए उन पर चाकू से वार किया. इस हमले में चेतन की छाती पर और दीपक की पीठ पर चाकू के गहरे घाव लगे. पश्चात दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान चेतन कालदाते की मौत हो गई. चान्नी पुलिस मामले की जांच कर रही है.