विदर्भ

यदि ऑफलाइन परीक्षा ली तो कर लेंगे आत्महत्या

एटीकेटी वाले विद्यार्थी भेज रहे संदेश

नागपुर/दि.15 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विवि प्रशासन अपने ही विद्यार्थियों की अजीबो-गरीब चेतावनी दी है. करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों ने विवि के आला अधिकारियों को एसएमएस और वाट्सएप के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि विवि गैर-अंतिम सेमेस्टर की एटीकेटी की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराता है, तो विद्यार्थी आत्महत्या कर लेेंगे. इतनी बडी संख्या में विद्यार्थियों के एसएमएस आने से विवि प्रशासन घबराया हुआ है. यही कारण है कि अब तक विवि ने एटीकेटी की परीक्षा से जुडी घोषणा रोक दी है. विवि के एक बडे अधिकारी की जिद भी आडे आ रही है. पूर्व में जहां विवि की एकेडमिक काउंसिल और मैनेजमेंट काउंसिल ने फैसला लिया था कि, एटीकेटी की परीक्षा तीन मोड में कॉलेज स्तर पर होगी ऑनलाइन, ऑफलाइन और मिक्स मोड. दोनों प्राधिकरणों से मंजूरी के बाद एटीकेटी परीक्षा की अधिसूचना भी तैयार हो गई थी, लेकिन फिर प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे ने इसका तीव्र विरोध किया.

Related Articles

Back to top button