विदर्भ

रेती तस्करों पर ‘आईजी’ की बडी कार्रवाई

नागपुर व भंडारा जिले में 17 टिप्पर पकडे

नागपुर /दि. 12– दिनोंदिन रेती की तस्करी बढने पर पुलिस महानिरीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने रेत तस्करों को पकडने 4 अलग-अलग पथकों की नियुक्ति की. पथक द्वारा मंगलवार की रात नागपुर व भंडारा जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर बगैर रॉयल्टी के ओवरलोड रेत से भरे 17 टिप्पर पकडे. इस कार्रवाई के दौरान 5 करोड 10 लाख रुपए के 17 टिप्पर व 8 लाख 50 हजार रुपए की 170 ब्रॉस रेती इस प्रकार से कुल 5 करोड 18 लाख 50 हजार रुपए का मुद्देमाल जब्त किया.
रेत तस्करों द्वारा बगैर रॉयल्टी व टिप्परों द्वारा रेत की तस्करी के मामले बढ रहे थे. रेत की तस्करी रोके जाने के लिए नागपुर संभाग पुलिस महानिरीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने 4 अलग-अलग पथक तैयार किए. विशेषत: इन चारों ही पथकों में नागपुर ग्रामीण पुलिस विभाग के कर्मचारियों का समावेश था. इन चारों पथक ने नागपुर जिले के मनसर तहसील रामटेक परिसर के चार, भंडारा जिले के आंधलगांव में चार, वरठी में दो, जवाहर नगर में तीन और चंद्रपुर जिले के नागभीड स्थित चार इस प्रकार से कुल 17 टिप्पर पकडे. पकडे गए तीन टिप्पर चालकों के पास रेत की यातायात की रॉयल्टी तो थी. किंतु 14 टिप्पर चालकों के पास रॉयल्टी नहीं थी. वे बगैर रॉयल्टी के ही रेत भरकर जा रहे थे. सभी टिप्परों को संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करवाया गया. इतनी बडी कार्रवाई से रेत तस्करों में खलबली मच गई.

Back to top button