विदर्भ

शेगांव में हाईप्रोफाइल जुए पर आईजी के पथक का छापा

81 जुआरी पकडे गए 1.8 करोड रुपयों का माल बरामद

* गौरव बार एण्ड रेस्टारेंट में जुआ खेल रहे थे कई सफेदपोश
अमरावती/दि.5 – अमरावती पुलिस रेंच के पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे के विशेष पथक ने गत रोज बुलढाणा जिले के शेगांव में जलगांव जामोद रोड स्थित गौरव बार एण्ड रेस्टारेंट में चल रहे हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा मारकर 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही 7 लाख रुपए की नगद रकम सहित 1 करोड 8 लाख 19 हजार 800 रुपयों का कुल साजोसामान भी जब्त किया. यहां पर जुआ खेलते पकडे गए लोगों में अकोला व बुलढाणा जिले के कई प्रतिष्ठित लोगों का सहभाग है. ऐसे में आईजी के स्क्वॉड द्बारा की गई इस कार्रवाई के चलते शेगांव पुलिस सहित बुलढाणा जिला पुलिस महकमें में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक शेगांव-जलगांव जामोद मार्ग पर सुल नामक व्यक्ति का गौरव बार एण्ड रेस्टारेंट है. जहां पर जुआ अड्डा चलाए जाने से संबंधित खबर अमरावती रेंज के आईजी जयंत नाईकनवरे को विश्वसनीय सूत्रों से मिली थी. जिसके बाद आईजी नाईकनवरे ने अपने विशेष पथक को काम पर लगाया और विशेष पथक ने स्थानीय पुलिस को इसकी हवा भी नहीं लगने दी तथा कल शनिवार 3 जून की सुबह से अपना जाल बिछाते हुए दोपहर बार गौरव बार एण्ड रेस्टारेंट पर छापा मारा. जिसके बाद यह कार्रवाई आधी रात के बाद तडके 2.30 बजे तक चलती रही.
इस कार्रवाई में अकोला व बुलढाणा जिले में काफी बडा नाम रहने वाले 81 लोगों को रंगेहाथ जुआ खेलते पकडने के साथ ही आईजी के पथक ने जुआ साहित्य एवं 7 लाख 1 हजार 200 रुपए की नगद रकम बरामद की. इसके अलावा 119 मोबाइल हैंडसेट व 38 दुपहिया वाहन एवं चारपहिया वाहन भी जब्त किए.
* शेगांव में चलते है करीब 8 जुआ क्लब
जानकारी के मुताबिक संत नगरी एवं तीर्थक्षेत्र के तौर पर प्रख्यात शेगांव विगत कुछ समय से विदर्भ क्षेत्र में जुए का काफी बडा केंद्र बन गया है और यहां पर अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलने के शौकीन जुआ खेलने के लिए आते है. जुआ खेलने और खिलाने वाली टोली के साथ स्थानिय पुलिस एवं राजनेताओं के नजदीकी व अर्थपूर्ण संबंध बने हुए है. जिसकी बदौलत शेगांव में करीब 8 जुआ क्लब चलते है, ऐसी जानकारी है. जिसमें से गौरव बार एण्ड रेस्टारेंट में चलने वाले जुआ अड्डे पर विगत शनिवार की दोपहर छापा पडा. जिसे अब तक की सबसे बडी कार्रवाई बताया जा रहा है. इस जुआ अड्डे पर रोजाना करीब 5 लाख रुपए की ‘नाल’ निकलती है, ऐसा पता चला है. वहीं छापा पडने के बाद मची दौड-भाग एवं गहमा-गहमी का फायदा उठाकर करीब 30 से 40 जुआरी होटल से निकलकर आसपास स्थित खेतों से भाग निकले.
* पहले भोजन, फिर छापा
जानकारी के मुताबिक छापा मारने से पहले आईजी पथक में शामिल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शेगांव पहुंचने पर इस होटल में चलने वाले जुआ अड्डे का से ही सरसरी तौर पर मुआयना किया तथा इसी होटल में सुबह का भोजन भी किया. जिसके बाद होटल के आसपास जाल बिछाया गया और फिर अमरावती से वरिष्ठाधिकारियों का आदेश मिलते ही छापे की कार्रवाई की गई. छापे की कार्रवाई करने वाले इस पथक में कुल 30 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का समावेश था. जिनमें यवतमाल व दारव्हा के कर्मचारी भी शामिल थे.
* इन 81 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
आईजी नाईकनवरे के पथक द्बारा जुआ अड्डे पर मारे गए छापे के बाद गौरव बार एण्ड रेस्टारेंट में जिन 81 लोगों को जुआ खेलते पकडा गया, उनमें प्रमोद सुल (शेगाव), सचिन वाघमारे (अकोट), गोपाल बोरडे (बालापूर), विष्णू वाघ (मलकापूर), संदीप टोपरे (अकोला), गणेश चव्हाण (सोनाला), मो. असिफ मो. हनिफ (नांदुरा), अ. अकिल अ. रज्जाक (चिखली), श्याम भोवरे (घाटपुरी), संतोष पाटील (बालापूर), रमेश अंबुसकर (उमरखेड, तह. शेगाव), भास्कर पाटील (विष्णूवाडी, तह. मलकापूर), विजय पाडीया (शेगाव), गणेश इंगले (सवर्णा), सुमित काटे (मोताला), विवेक मुंदडा (अकोला), महेंद्र तायडे (अकोला), समाधान खंडेराव (कौलखेड), प्रदीप मधुकर पोसरकर (शेगाव), नीलेश ठाकूर (तेल्हारा), योगेश वाघ (सगोडा), गजानन राठोड (घाटपुरी), शेख मिर्झा शेख मोहम्मद (उजमपुरा), अजहर खान जाकर खान (बैदपुरा), जाकिर शाह मदार शाह (तेल्हारा), राजू मोरे (सायवली), अफजल खान फिरोज खान (बैदपुरा), दीपक वानखडे (उमरी), शकील मुल्ला गणी मुल्ला (तेल्हारा), सुरज दामोधरे (आवट), गौतम तायडे (आडसुल), सागर दामोधर (एकलारा बानोदा), अनिल चांडक (अकोला), संतोष श्रीकृष्ण दाभाडे (सोनाला), राजहंश ढगे (जायगाव), मधुकर चोखडे (शेगाव), संजय सोगाणी (मालीपूर), सिद्धार्थ वानखडे (एकलारा बानोदा), नथ्थुजी पवार (शेगाव), शे. रियाज शे, अनिज (बालापूर), विनोद धर्माराज सुल (शेगाव), गजानन चोपडे (शेगाव), रामेश्वर इंगले (सवणी), रवींद्र महाजन (वाघोद), संतोष दिवाले (अकोट), अशोक गायकवाड (शेगाव), संजय बढे (शेगाव), भरत चावरे (अकोट), राजेश भांडे (शेगाव), देवकिशन गोहर (अकोट), गणेश अवचार (चिंचोली), बालकृष्ण ताले (अकोला), शेख हारूण शेख करीम (नांदुरा), प्रकाश शेजोल (गौलखेड), संदीप वानखडे (एकलाय बानोदा), हुकुमचंद दंडोरे (मलकापूर), ओमप्रकाश अग्रवाल (शेगाव), शेख इरफान शेख अयुब (बजार फैल), राजू काले (बर्‍हानपूर), भागवत साबे (भेंडवल), बिस्मील्ला खान अकबर खान (शेगाव), पंकज खिराले (अकोला), सागर पतंगे (अकोला), साबीर अजीम पटेल (लोहारा), रवींंद्र गजानन नेमाडे (डोंगरगाव), संजय मांजरे (डोंगरगाव), नीलेश घावट (लोहारा), नामदेव माने (शेगाव), शेख अजीज शेख रफीक (अकोला), अमुल ठाकूर (वरवट), शेख अरशद शेख दिलदार (शेगाव), मयूर भटकर (शेगाव), सोपान खिराले (कुर्‍हा काकोडा), तेजस गोतमारे (तामगाव), आत्माराम गजानन बावस्कर (तरोला), सुबोध लव्हाले (पिंप्री कवठल), सचिन पाटील (खामगाव), गोपाल ठाकरे (हिवराखुर्द), मोहन मुंडे (पिंप्री काथरगाव), प्रतापसिंग राठोड (शेगाव), प्रविण हिंगणकार (कु-हा काकोडा) आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button