विदर्भ

चांदुर रेलवे तहसील में फलफूल रहे अवैध धंधे

पुलिस विभाग की हो रही अनदेखी

चांदुर रेल्वे-/दि.25 तहसील सहित शहर में चल रहे जुआ के कारण कई परिवार ध्वस्त हो रहे है. इन तीन पत्ती जुए के कारण कई परिवारों की आर्थिक हानि हो रहे है. आने वाले पोला उत्सव को देखते हुए अभी से कई स्थानों पर जुआ खेला जा रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस यंत्रणा सुस्त दिखाई दे रही है. जिसके कारण तहसील में अवैध धंधे फलफूल रहे है. इन अवैध धंधों से कई गंभीर मामले हो रहे है. कुद युवाओं का जमघट अपने गांव के खेत में अथवा शहर के खाली पडे मकान में जुआ खेल बडी कमाई की जाने की चर्चा है. जुए के हर जुआरी से सीटिंग के नाम पर बडी रकम वसूल करने से कई परिवार के युवकों का उनके परिवार के लोगों के साथ विवाद हो रहा है. तथा जुआ अड्डा चलाने वाले लाखों की कमाई कर रहे है. वहीं दूसरी ओर पुलिस यंत्रणा वरली मटका व्यवसाय पर छापामार कार्रवाई करने का दर्शा रहे है. तहसील में चल रहे जुआ अड्डे व जुआरियों पर कार्रवाई करने तथा ध्वस्त हो रहे परिवारों को राहत व न्याय दिलाने की मांग जोर पकड रही है.

Related Articles

Back to top button