विदर्भ

अवैध गांजा विक्रेता दर्यापुर पुलिस की गिरफ्त में

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१८ – राष्ट्रीय नशीले पदार्थ विरोधी दिन के चलते पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन के आदेश पर विशेष मुहीम अमल में लाकर अवैध नशीले पदार्थ बिक्री करनेवालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए गये है. इसके चलते गुरूवार की सुबह अवैध रूप से गांजा बिक्री की जानकारी मिलते ही शहर के बनोसा स्थित मधुकर तायडे नामक व्यक्ति के घर की तलाशी ली. इस समय 1 हजार 820 रूपये कीमत का 182 ग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई थानेदार प्रमेश आत्राम के मार्गदर्शन में पीएसआई रविकिरण खंदारेे, नंदलाल लिंघोट, नायब पुलिस सिपाही मंगेश अघलते, प्रशांत ढोके, नितिन पाटिल, नवनाथ खेडकर, विनोद पवार, पुलिस सिपाही, सागर नाटे, सविता पवार के दल ने सफलतापूर्वक की. मामले की जांच दर्यापुर पुलिस कर रही है.

Back to top button