वरुड/दि.10 – वरुड नगर परिषद के टेंभुरखेडा मार्ग पर कंपोस्ट डिपो में स्थित सागौन और अन्य आडजात वृक्ष किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोडकर ले जाने की शिकायत स्वास्थ्य सभापति सुवर्णा तुमराम व अन्य सभापति ने मुख्याधिकारी से की है.
कंपोस्ट डिपो यह विषय स्वास्थ्य सभापति के अधिकार क्षेत्र में आता है. वृक्षो की कीमत तकरीबन 25 लाख के आसपास रहने की बात स्पष्ट की है. कार्रवाई की मांग स्वास्थ्य सभापति सुवर्णा तुमराम, शिक्षण सभापति प्रशांत धुर्वे जलापूर्ति सभापति नुरोन्निसा मो काजी, महिला व बालकल्याण सभापति छाया दुर्गे, नगरसेवक नरेंद्र बेलसरे, रेखा काले, राजू सुपले आदि ने 2 फरवरी को मुख्याधिकारी से की है. यहां के पेडों की यातायात कौन से वाहन से की गई, इसे लेकर भी आशंका व्यक्त की जा रही है.