विदर्भ

मोर्शी तहसील में अवैध शराब बिक्री बंद की जाए

मराठा महासंघ के जिला संगठक अतुल शेलके की मांग

मोर्शी/दि.11 – तहसील अंतर्गत आनेवाले नेरपिंगलाई, शिरखेड, रिद्धपुर तथा मोर्शी शहर में लाइसेंस वाली शराब की दुकाने है. इन दुकानों के अतिरिक्त तहसील के अनेक गांवों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ऐसा आरोप अखिल भारतीय मराठा महासंघ के अमरावती जिला संगठक अतुल शेलके ने लगाया. तहसील में होने वाली अवैध शराब बिक्री को तत्काल बंद करवाने का निवेदन भी उपविभागीय उपायुक्त राज्य उत्पादन शुल्क नागपुर को दिया.
निवेदन में कहा कि मोर्शी शहर की कुछ दुकानों से अवैध रुप से तहसील के गांवो में शराब पहुंचायी जाती है. इस संदर्भ में राज्य उत्पादन शुल्क अधिकारी मोर्शी को जानकारी देने के पश्चात भी यहां पर अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई. लाइसेंसधारी दुकानदार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब पहुंचाने का कार्य कर रहे है. इन दुकानदारो पर भी कार्रवाई की जाए ऐसा अतुल शेलके ने कहा. परिसर में अवैध शराब बिक्री बंद नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ऐसा निवेदन में अखिल भारतीय मराठा महासंघ के अमरावती जिला संगठक अतुल शेलके ने कहा.

Related Articles

Back to top button