-
रिध्दपुर गांववासियों की मांग
रिध्दपुर/प्रतिनिधि दि.१६ –रिध्दपुर में अनेक दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री शुरू है. इस तरह शराब बिक्री को देखकर ऐसा लग रहा है कि शराब विक्रेताओं को स्वतंत्रता दिवस होने का भी पता नहीं चला होगा. श्री क्षेत्र रिध्दपुर यह महानुभाव पंथ का तीर्थक्षेत्र है, इस गांव को ब दर्जा मिला है. इस स्थान पर रोज भक्त दर्शन के लिए आते है. ऐसे में ही रिध्दपुर में विगत अनेक वर्षो से अवैध शराब का धंधा शुरू ही है. इस गांव के नागरिको ने कितने ही बार प्रशासन को इस धंधे पर नियंत्रण लाने के लिए अनेक बार निवेदन देकर भी यह धंधा शुरू ही है. गांव में स्कूल जानेवाले छोटे बच्चे, बच्चियोंं को नाहक ही इस परेशानी का सामना करना पडता है. शराबी शराब पीकर रास्ते पर उधम मचाते है. गांव की लायसेंस धारक देशी शराब की दुकान हाल ही में बंद है. परंतु अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए दिखाई दे रहे है.
१५ अगस्त यह अपने देश का स्वतंत्रता दिवस है. पूरे देश में यह दिन बड़े उत्साह से मनाया जाता है. परंतु रिध्दपुर में अवैध रूप से शराब बेचनेवाले महत्वपूर्ण दिन की विडंबना करते दिखाई दे रहे है. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग तथा पुलिस प्रशासन इस अवैध शराब विक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाने में कब सफल होगे, ऐसा सवाल गांववासियों पर उठा हैे सभी जाति धर्म, पंथ के लोग यहा रहते है. परंतु अवैध शराब बिक्री करनेवाले व्यक्ति के कारण यह अपराधिक वृत्ति के मार्ग पर जाने की संभावना नकारी नही जा सकती. प्रशासन जल्द से जल्द इस अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई करे व इस तीर्थक्षेत्र को अवैध शराब बिक्री का लगा कलंक हटाए, ऐसी मांग ग्रामवासी कर रहे है.