विदर्भ

अवैध शराब विक्रेता को पुलिस के हवाले किया

पवनी स्थित नागरिकों की पहल

वरुड/दि.8 – अवैध व्यवसायियों पर बडी मात्रा में कार्रवाई शुरु रहते समय भी लॉकडाउन में हाथ को काम न रहने से विविध जगह पर अवैध व्यवसाय बढ चुके है. उसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से अनेक कार्रवाई की जा रही है. कल रात के दौरान पवनी में अवैध रुप से दुपहिया पर शराब की यातायात करने वाले युवक को पकडकर पुलिस के हवाले किया गया.
जानकारी के अनुसार पवनी के लोग अवैध शराब बिक्री करने वालों से त्रस्त हुए है. गांववासियों ने अवैध शराब बिक्रेताओं को कई बार समझाया. गांव व बडों से लेकर तो छोटे बच्चे शराब पीने की ओर मुड रहे है. जिससे लोगों में अवैध शराब विक्रेता के बारे में भारी रोष निर्माण हुआ है. इस कारण गांववासियों ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मुहिम छेडी. कल रात बजाज पल्सर क्रमांक एमएच 27/सीजे-5360 पर देशी शराब की यातायात करने वाले प्रल्हाद किसन भगत को पकडकर पुलिस के हवाले किया तथा दूसरा आरोपी आकाश हरले यह फरार हुआ है. उसके पास से दुपहिया समेत 54 हजार 550 रुपयों का माल तथा शेख निसार शेख मुख्तार के पास से 1 हजार 750 रुपए की शराब पुलिस ने जब्त की है. उनके खिलाफ शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की जांच थानेदार प्रदीप चौगांवकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक दिलीप जाधव, सुमीत पेठेकर के साथ ही वरुड पुलिस कर रही है.

 

Back to top button