विदर्भ

अवैध शराब विक्रेताओें ने की पुलिस के साथ मारपीट

दर्यापुर तहसील के थिलोरी गांव का मामला

  • एपीआई किरण औटे सहित तीन पुलिसवाले घायल

दर्यापुर/दि.25 – विगत रविवार की रात 8 बजे दर्यापुर तहसील के थिलोरी गांव में अवैध शराब अड्डे पर छापा मारने गये पुलिस दल पर अवैध शराब विक्रेताओं ने हमला कर दिया. इस घटना में दर्यापुर पुलिस के एपीआय किरण औटे सहित करीब 3 पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक थिलोरी गांव में अवैध शराब बिक्री होने की सूचना मिलने पर एपीआय किरण औटे अपने कर्मचारी नितीन पाटील, रितेश देशमुख व प्रदीप गणेशे के साथ रविवार की रात थिलोरी गांव पहुंचे थे और उन्होंने एक शराब विक्रेता के घर छापा मारा. जहां पर देशी शराब की 40 बोतलें भी बरामद हुई. इस कार्रवाई के दौरान अमोल गजानन वानखडे (30), सुनील नथ्थुजी वाकपांजर (40), अनिल नथ्थुजी वाकपांजर (43) व रंजना सुनील वाकपांजर (38) ने पुलिस से हुज्जतबाजी की और अमोल वानखडे ने शराब की बोतलों से पुलिस पर सीधे धावा बोल दिया. जिससे किरण औटे की नाक पर और रितेश देशमुख के सिर पर गंभीर चोटे आयी. साथ ही प्रदीप गणेशे को भी चोटें आयी. पश्चात उन्हें अस्प्ताल में ले जाया गया.

बाजार चौक में भी की गई मारपीट

शराब विक्रेताओं द्वारा अकस्मात किये गये हमले में एपीआय किरण औटे व पुलिस कर्मी रितेश देशमुख के घायल हो जाने पर साथ मौजूद अन्य दो पुलिस कर्मियोें ने उन्हें वहां से निकालकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय भी आरोपियों ने बाजार चौक में पुलिस के साथ मारपीट की. बाद में सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. जिनकी अब पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

दर्यापुर पुलिस ने अमोल वानखडे, सुनील वाकपांजर, अनिल वाकपांजर व रंजना वाकपांजर के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 307, 332, 333, 336, 186, 504, 34 तथा 65 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया है.

थिलोरी गांव में शराब का अवैध व्यवसाय किये जाने की जानकारी मिलते ही वहां पर पुलिस का एक पथक भेजा गया. किंतु कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में एपीआय किरण औटे सहित तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी आरोपी फरार है. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
– प्रमेश आत्राम,
पुलिस निरीक्षक, दर्यापुर

Related Articles

Back to top button