विदर्भ

निजी डॉक्टर के पास से 25 लाख रूपये की दवाईयों का अवैध स्टॉक जप्त

रूग्ण कल्याण समिती ने कारंजा लाड में मारा छापा

वाशिम/प्रतिनिधि दि.२५ – दवाईयों का अवैध तरीके से स्टॉक जमा करके रखने तथा संदेहास्पद वैद्यकीय पदवी रहने के मामले को लेकर रूग्ण कल्याण समिती द्वारा गत रोज वाशिम जिले के कारंजा लाड निवासी एक निजी डॉक्टर के दवाखाने पर छापा मारा गया. जहां से करीब 25 लाख रूपये की दवाईयों का अवैध स्टॉक बरामद किया गया. इस कार्रवाई के चलते वैद्यकीय क्षेत्र में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण काल के दौरान कोविड अस्पताल की अनुमति नहीं रहने के बावजूद कई लोग कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे है. ऐसी शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थी. जिसके चलते जिला प्रशासन ने आवश्यक जांच-पडताल का निर्देश दिया था. पश्चात रूग्ण कल्याण समिती द्वारा कारंजा लाड के डॉ. शोएब एम. खान सिद्दीकी के रोशन क्लिनीक में जाकर जांच की गई. जहां पर दो मरीजों को सलाईन दी जा रही थी. इस समय समिती सदस्यों द्वारा इस डॉक्टर से उसकी वैद्यकीय पदवी के बारे में पूछताछ करने पर कोई विश्वसनीय पदवी प्रस्तुत नहीं की गई. साथ ही अस्पताल शुरू करने का प्रमाणपत्र भी नहीं दिखाया गया. ऐसे में मरीजों को भरती करने, उन्हें एलोपैथी की दवाई देने और दवाईयों का स्टॉक करने का अधिकार नहीं रहने के बावजूद यहां पर ये तमाम काम गैरकानूनी ढंग से चलते पाये गये. साथ ही यह भी पता चला कि, यहां पर कुछ कोविड पॉजीटीव मरीजों पर भी इलाज किया गया है. यहां पर स्टेरॉयड व नींद की गोलियों तथा सलाईन सहित अन्य कई दवाईयों का स्टॉक बरामद हुआ. जिसका मूल्य करीब 25 लाख रूपये आका गया है. इस संदर्भ में रूग्णकल्याण समिती द्वारा जानकारी दिये जाते ही उपविभागीय अधिकारी राहुल जाधव, तहसीलदार धीरज मांजरे व पुलिस निरीक्षक सतीश पाटील तुरंत मौके पर पहुंचे. साथ ही अन्न व औषध प्रशासन अधिकारी मेतक को इस संदर्भ में कार्रवाई करने हेतु सुचित किया गया. पश्चात इस दवाखाने से 25 लाख रूपये मूल्य की दवाईयों का स्टॉक जप्त कर लिया गया. आगे की जांच जारी है.

Back to top button