अंजनगांव सुर्जी/दि.29 – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल अनुदान की तीसरी किश्त लाभार्थियों को तत्काल उपलब्ध कराये जाने की मांग पूर्व नप उपाध्यक्षा तथा नगरसेविका दीपाली पवार ने तहसीलदार अभिजीत जगताप मार्फत मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौंपकर की है.
निवेदन के अनुसार गत तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुलों का निर्माण कार्य जारी है. गत दो से ढाई वर्ष से लाभार्थियों को अनुदान की तीसरी किश्त की प्रतिक्षा है. निधि के अभाव में घरकुल अधूरे पड़े हैं एवं उन्हें किराए के घर में रहना पड़ रहा है. बार-बार मांग किये जाने के बावजूद योजना की निधि उपलब्ध नहीं हुई है. 4 मार्च 2021 के जीआर से लाभार्थियों की उम्मीदें बढ़ गई थी. लेकिन निधि उपलब्ध नहीं हुई. अब शीघ्र ही बारिश का मौसम शुरु होने वाला है. पालिका अंतर्गत 1090 घरकुल मंजूर हुए हैं. 400-500 घरकुल मंजूरी की प्रतीक्षा में है. घरकुलों के लिए 13.50 करोड़ की निधि आवश्यक है. शीघ्र ही यह निधि लाभार्थियों तक पहुंचाने की मांग नगरसेविका दीपाली पवार ने मुख्यमंत्री को भेेजे निवेदन में की है.