विदर्भ

रास्ते के खराब रपटे की तत्काल मरम्मत करे

नांदगांव खंडेश्वर वासियों ने नप मुख्याधिकारी से की मांग

प्रतिनिधि/ दि.१२

नांदगांव खंडेश्वर – गांववासियों के आवागमन करने वाले मुख्य रास्ते के रपटे की हालत खराब हो चुकी है. बडे-बडे गह्ने हो चुके है. जिससे कभी भी जनहानी हो सकती है. इस बात को देखते हुए इस रपटे की तत्काल मरम्मत की जाए, ऐसी मांग को लेकर गांववासियों ने नगर पंचायत के मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मुख्य रास्ते के बेग नाले से आवागमन करने के लिए प्रभाग क्रमांक १५ हनुमान नगर वासियों ने ही कुछ वर्ष पूर्व छोटासा रपटा तेैयार किया था मगर यह रपटे की हालत काफी नाजूक हो चुकी है. यातायात करने के लिए खतरा निर्माण हुआ है. परिसरवासी, अन्य लोग, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे, महिलाएं आवागमन के लिए इसी रपटे का उपयोग करते है. मगर रपटा पूरी तरह से खराब हो चुका है. जगह-जगह गह्ने पड गए है. रपटा कभी भी गिर सकता है, जिससे बडी जनहानी होने की संभावना है. इस मामले में गंभीरता से लेते हुए रपटे की तत्काल मरम्मत करे, इस मांग को लेकर नांदगांव खंडेश्वर वासियों ने नप मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button