विदर्भ

गणराया का विसर्जन करें अपने ही आंगन में

चांदूर रेल्वे में राजे छत्रपति मंडल का उपक्रम

चांदूर रेल्वे/दि.18 – प्रति वर्ष अपने अभिनव उपक्रम के लिए पहचाने जाने वाले चांदूर रेल्वे के सरदार चौक परिसर के राजे छत्रपति गणेश मंडल की ओर से इस वर्ष गणवती विसर्जन अपने ही आंगण यह पर्यावरण पूरक उपक्रम चलाकर शहरवासियों को पर्यावरण का संदेश दिया जाएगा. इस उपक्रम अंतर्गत मंडल की ओर से कृत्रिम हौद तैयार कर गणपती विसर्जन के लिए वह प्रत्येक घर में घुमाया जाएगा.
गत वर्ष भी इस उपक्रम को नागरिकों का काफी प्रतिसाद मिला. जिसके चलते इस वर्ष भी राजे छत्रपति मंडल इसके लिए सज्ज है. कभी बेटी बचाओ तो कभी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग ऐसे अनेक उपक्रम चलाने वाले सरदार चौक परिसर के राजे छत्रपती गणेश मंडल व्दारा गणपती विसर्जन अपने आंगन में यह उपक्रम चलाया जाएगा. इसमें कृत्रिम हौद तैयार कर ट्रैक्टर के माध्यम में हर घर में घुमाया जाएगा. जिन्हें अपने घरेलु गणपती विसर्जन इस हौद में करना हो, उनके कॉल करते ही मंडल के कार्यकर्ता हौद उनके घर तक ले जाने वाले हैं. कुएं या नदी में गणपती विसर्जन करने पर पानी दूषित होता है, उस पर उपाय के रुप में राजे छत्रपती गणेश मंडल व्दारा यह उपक्रम चलाया जा रहा है. शहर के अनेक परिवार मंडल के सदस्यों को फोन कर अपने घर यह हौद बुलवाएंगे. इस निमित्त आंगन में परिवार के साथ गणपती विसर्जन करने का अवसर मिलेगा. मंडल के अध्यक्ष विवेक राऊत की संकल्पना से चलाये जा रहे इस उपक्रम हेतु मंडल के अतुल मोरे,शुभम तायवाडे,शुभम गायकवाड, चेतन चव्हाण, शुभम पोद्दार,प्रतीक मालखेडे, पवन पवार, रोशन टेंभे, शुभम कोरडे, प्रीतम चव्हाण आदि परिश्रम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button