मोर्शी/ दि.3– जिले में टीकाकरण के कामों को अधिक गति मिले इस उद्देश्य को लेकर महापारेषण कंपनी व्दारा जिले में 18 चार पहिया वाहन दिए गए थे. जिसमें 26 अगस्त से स्वास्थ्य यंत्रणा कार्यरत हुई. जिले में दिए गए 18 वाहनों में से 14 तहसीलों को एक-एक वाहन दिया गया तथा जिलास्तर पर चार वाहन टीकाकरण के लिए वितरीत किए गए थे. टीकाकरण का काम खत्म होने के पश्चात यह वाहन भविष्य में एम्बुलेंस के तौर पर काम आएंगे ऐसी अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों े नागरिकों की थी.
स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की वजह से स्वास्थ्य विभाग नागरिकों को वैद्यकीय सेवा देने में असफल साबित हो रहा है. उन्हें सेवा देने के लिए अच्छी खासी कसरत करनी पड रही है. स्वास्थ्य विभाग के गलत नियोजन की वजह से मरीजों को अपनी जान भी गवानी पडती है. इन सभी परिस्थिति पर मात करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मोर्शी तहसील के लिए टीकाकरण वाहन भिजवाया गया था. पिछले दो महीनों से यह वाहन उपजिला अस्पताल की खुली जगह में धूल खाते हुए पडा है. लाखों रुपए खर्च कर भी टीकाकरण वाहन का लाभ कब होगा ऐसा सवाल नागरिकों व्दारा उपस्थित किया जा रहा है.