वरुड/प्रतिनिधि दि.१० – उत्तम पीढी के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है. शिक्षक केवल विद्यार्थियों का ही नहीं बल्की देश के उज्जवल भविष्य का भी निर्माण करते है ऐसा प्रतिपादन मोर्शी, वरुड के विधायक देवेंद्र भुयार ने व्यक्त किया. वे 5 सितंबर को जिला परिषद शिक्षण विभाग पंचायत समिति मोशी, वरुड व्दारा आयोजित आदर्श शिक्षकों के सत्कार समारोह में बतौर अध्यक्ष के रुप में उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते मोर्शी, वरुड तहसील के आदर्श शिक्षकों का सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता विधायक देवेंद्र भुयार ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शिक्षक उपसंचालक अमरावती विभाग के डॉ. पटवे, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मिलिंद कुबडे, जि.प. सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, वरुड पंचायत समिति सभापति विक्रम ठाकरे, मोर्शी पस सभापति वीणा बोबडे, शिक्षण समिति सदस्य राजेंद्र पाटिल, पस उपसभापति अलसपुरे, मोर्शी पस उपसभापति सोनाली नवले, शिक्षणाधिकारी फूलकचवे, शिक्षण अधिकारी प्राथमिक ए.झेड खान, जि.प. सदस्य अनिल डबरासे, जि.प. सदस्य मोहोड, जि.प. सदस्या सुशीला कुकडे, जि.प. सदस्या सीमा सोरगे, जि.प. सदस्य सारंग खोडसकर, राम सोनारे, प्रवीण राठोड, वासुदेव कनाटे, आर.बी. पवार, गट शिक्षण अधिकारी राजेंद्र साबले, राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, जरुड के सरपंच मानकर, पूर्व सभापति राजू कुकडे, शेतकरी स्वाभिमानी संगठना के ऋषि राउत, ठाकरे सर, ढवले सर, रामदास कडू, दिलीप बुरंगे, किशोर पाटिल, सुधीर काबंले, मंगेश लुंगे, अनिल चाहंदे सहित मोर्शी, वरुड के शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे.