मुख्य समाचारविदर्भ

देश में 120 लाख मे. टन शक्कर का उत्पादन

46 लाख मे. टन के साथ महाराष्ट्र अव्वल

कोल्हापुर-दि.6  देश में दिसंबर अंत तक 120 लाख 70 हजार मेट्रीक टन चीनी का उत्पादन हुआ. जिसमें हमेशा की तरह 46 लाख 80 हजार मेट्रीक टन शक्कर उत्पादन के बल पर महाराष्ट्र आगे रहा.
इस बार चीनी सीजन में देश की 509 मिलो ने हिस्सा लिया. पिछले साल की तुलना में इस बार उत्पादन 4 लाख टन अधिक हैं. उसी प्रकार इथेनॉल का उत्पादन भी काफी बढ गया है. उत्तर प्रदेश की 119 मिलो में 30 लाख 90 हजार मेट्रीक टन उत्पादन हुआ है. कर्नाटक में 26 लाख 70 हजार मेट्रीक टन शक्कर उत्पादन दर्ज किया गया. महाराष्ट्र के 196 कारखानों में चीनी उत्पादन अधिक हुआ है. कोल्हापुर संभाग इसमें अग्रणी रहा.

राज्य मिलें उत्पादन (लाख मे.टन)
महाराष्ट्र 196 46.8
उत्तर प्रदेश 117 30.9
कर्नाटक 73 20.7
गुजरात 16 3.8
तमिलनाडू 24 2.6
अन्य 83 9.9
कुल 509 120.7

Related Articles

Back to top button