विदर्भ

24 घंटे में कोरोना के नागपुर में 498 तथा अमरावती में 449 मरीज

अमरावती तेजी से बन रहा है हॉटस्पॉट

नागपुर/दि.16 – विदर्भ के नागपुर व अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमाल की वृध्दि होने से प्रशासन की चिंता बढने लगी है. नागपुर जिले में कल सोमवार को 498 मरीज पॉजिटीव पाये गए और 6 लोगों की मौत हो गई तथा अमरावती जिले में कल सोमवार के 449 मरीज पॉजिटीव पाये गए तथा 4 की मौत हो गई. इस कारण अमरावती जिले में पॉजिटीव मरीजों की संख्या 25 हजार 743 पर पहुंची है. वहीं 4 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो जाने से अब तक मृतकों का आंकडा 439 पर पहुंचा है. जिससे लोगों में भय का माहौल निर्माण हुआ है.
सालभर का यह दूसरा उच्चांकी आंकडा माना जाता है. नागपुर में रविवार को 3 हजार 337 नमूने जांचे गए, इसमें से 455 पॉजिटीव आये. इसमें शहर के 425, ग्रामीण के 28 व जिले बाहर के दो का समावेश है. मृतकों में शहर के 3, ग्रामीण का एक व जिले बाहर के 3 का समावेश है.
रविवार को 251 मरीज कोरोना मुक्त होने से उन्हें छूट्टी दी गई. अब तक कुल 1 लाख 30 हजार 478 पॉजिटीव मरीज अच्छे हुए है. रविवार का रिकवरी डेट 94.03 प्रतिशत इतना रहा था. अब तक 1 लाख 38 हजार 755 कुल पॉजिटीव मरीज मिले है तथा 4 हजार 230 लोगों की मृत्यु हुई है. अच्छे होने वाले मरीजों की संख्या नए पॉजिटीव मरीजों की तुलना में कम होने से सक्रीय मरीजों की संख्या 4 हजार 47 पर पहुंची है. भंडारा जिले में वर्तमान स्थिति में कोरोना के केवल 97 एक्टीव मरीज है. जिले में मरीज अच्छे होने का प्रमाण 96.84 प्रतिशत हैं. जिले में अब तक 13 हजार 384 कोरोना मरीज पाये गए है. उनमें से 12 हजार 961 लोगों ने कोरोना पर सफलता पूर्वक मात की है. 326 लोगों की मृत्यु हुई है. गोंदिया जिले में फरवरी महिने से कोरोना मरीजों की वृध्दि को ब्रेक लगा है. वर्तमान स्थिति में जिले में 71 कोरोना एक्टीव मरीज है. जिले के सालेकसा, गोरेगांव, सडक अर्जुनी, देवरी यह चार तहसील कोरोना मुक्त है तथा गोंदिया व तिरोडा तहसील में फिलहाल मरीजों की संख्या ज्यादा है. जिले में अब तक 14 हजार 297 कोरोना बाधित पाये गए है. इनमें से 14 हजार 443 बाधितों ने कोरोना पर मात की है. गडचिरोली जिले में सोमवार को 9 लोग कोरोना बाधित पाये गए तथा 4 लोगों ने कोरोना पर मात की. फिलहाल 25 मरीजों पर इलाज शुरु है.
यवतमाल जिले में कोरोना संसर्ग का प्रमाण बढ चुका है. सप्ताह की समीक्षा की तो संसर्ग का दर 15 से 20 के करीब पहुंचता है. जांच बढाई तो संसर्ग भी बढता दिखाई देता है. कल सोमवार को 126 सैम्पल जांचे गए तब 34 सैम्पल पॉजिटीव पाये गए. मृत्यु का दर भी 3 के आसपास है. यह स्थिति गंभीरता दर्शाने वाली है. वर्धा जिले के कोरोना संक्रमण का दर 7.5 प्रतिशत से 8 प्रतिशत पर पहुंचा हैं. फिलहाल जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या 517 हुई है. कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 731 हैं. तथा 9 हजार 904 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं तथा 320 मरीजों को अब तक जान गवानी पडी. चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 4 नये कोरोना बाधित मरीज पाये गए हैं. जिससे शुरुआत से अब तक बाधितों की कुल संख्या 23 हजार 338 हुई हैं. इसमें से अच्छे हुए मरीजों की संख्या 22 हजार 738 हैं. फिलहाल 107 बाधितों पर इलाज शुरु हैं.

Related Articles

Back to top button