विदर्भ

24 घंटे में 6 लाख रुपए लूट के नाट्य से पर्दा हटा

अकोट के कपास व्यापारी का कारनामा

  • शिकायतकर्ताने ही दी थी झूठी शिकायत

  • अकोट ग्रामीण पुलिस की सफल जांच

अकोट/दि.11 – शहर को लगकर ताजनापुर मार्ग पर कपास व्यापारी को रोककर अज्ञात चोरों ने दराती दिखाकर व मारने की धमकी देकर उसके पास से 6 लाख 45 हजार रुपए जबरन लूट लिये जाने की शिकायत 9 मार्च को अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. इस घटना ने अकोट तहसील में जबर्दस्त सनसनी मची थी. अकोट ग्रामीण के थानेदार ज्ञानोबा फड ने उनके सहयोगियों समेत घटनास्थल पर जाकर तत्काल जांच शुरु की और मात्र 24 घंटे के भीतर इस मामले से पुलिस ने पर्दा हटाया और शिकायतकर्ता व्दारा गलत शिकायत दर्ज करने का पर्दाफाश किया. शिकायतकर्ता व्दारा दर्ज की गई शिकायत ही झूठी थी. ऐसी कोई घटना वहां घटी ही नहीं, इस दिशा में थानेदार ज्ञानोबा फड ने शिकायतकार्ता से विस्तृत पूछताछ की और उन्हें शिकायतकर्ता के बारे में संदेह आने से उसकी काल्पनिकता की जांच की. तब कही शिकायतकर्ता व्दारा रचा गया नाटक सामने आया. सहयोगी मित्र ने हिसाब न करने से आर्थिक संकट में फंसे फरियादी निलेश सानप ने लूटपाट होने की काल्पनिक शिकायत दर्ज की.
जांच में सामने आयी हकिकत इस तरह है कि इसमें फिर्यादी यह कुछ भागीदार मित्रों के साथ गांव के किसानों से उनका खेती माल लेकर वह तहसील में बेचता था और प्राप्त नफा सभी मिलकर बांट लेते थे. जिनके पास से खेतीमाल लिया उन्हें खरीदी कीमत देते थे. पिछले 5 से 6 वर्ष से उनका यह व्यवसाय शुरु रहने से आसपास के किसान खरीददार निलेश सानप पर विश्वास रखकर अपना माल उन्हें बिक्री के लिए देते थे. किेंतु सानप के भागीदार मित्र ने हिसाब न करने से आर्थिक संकट में फंसे शिकायतकर्ता ने आसेगांव के कुछ किसानों से कपास लेकर वह अकोट में बेचकर मिली हुई नगद रकम 6 लाख 46 हजार 920 यह रकम उसने आडगांव के रिश्तेदार को उमरा फाटे पर बुलाकर उनके पास दी और रात के समय यह रकम आसेगांव में लेकर जाना धोखादायक रहने से कल सुबह रकम लेकर जाने का ऐसा कहा तथा मोटरसाइकिल पर ताजनापुर-वडगांव रास्ते पर हमीद मास्टर के खेत के पास आने पर उसका सैमसंग कंपनी का मोबाइल पास के प्याज के खेत में फेंक दिया और स्वयं शर्ट की बटन तोडकर होहल्ला मचाया. उनकी आवाज सुनकर पास आने वाले लोगों को कुछ अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल रोककर दराती दिखाकर और जान से मारने की धमकी देकर लगभग 6 लाख रुपए जबरन छिन लेने की बात कही और उस तरह की शिकायत अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज की. शिकायतकर्ता ने स्वयं झूठी शिकायत देने की कबुली देकर 6 लाख 46 हजार 920 रुपए निकाल दिये और प्याज के खेत में फेंका हुआ सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी पुलिस को दिखाया. यह रकम व मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. राहजनी जैसा अपराध दर्ज होने से 24 घंटे के भीतर अब इस अपराध की सच्चाई का पर्दाफाश किया. इस कारण अकोट के थानेदार ज्ञानोबा फड और उनके सहयोगियों का सभी स्तर अभिनंदन हो रहा है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी तुकाराम काटे व स्थानीक अपराध शाखा प्रमुख शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में अकोट ग्रामीण थानेदार ज्ञानोबा फड व उनके सहयोगियों ने की.

Related Articles

Back to top button