सामान्य अस्पताल में तृतीयपंथियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
विविध स्वास्थ्य योजना बाबत दी जानकारी
वर्धा/दि.25-जिला सामान्य अस्पताल में तृतीयपंथियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में बड़े पैमाने पर तृतीयपंथियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई. यह शिविर जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार के निर्देश पर आयोजित किया गया था.
शिविर का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन तडस के हाथों किया गया. इस समय अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अनिल वानखडे, डॉ. धाकटे, डॉ. चकोर रोकडे उपस्थित थे. तृतीय पंथियों को विविध स्वास्थ्य योजना बाबत जानकारी देते हुए आयुष्यमान भारत, महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना का लाभ लेने का आवाहन डॉ. सचिन तडस ने किया.शिविर में तृतीयपंथियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच औषधी विभाग, त्वचा रोग विभाग, शल्यक्रिया विभाग आदि विभागों में की गई व हार्मोन, एचआइवी, हेपेटायटीस व अन्य खून की जांच कर उन्हें होने वाले स्वास्थ्य विषयक समस्याओं का निदान व उपचार कर मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी नुरुल हक शेख, नितीन साखरे, अमित रमनकर, मनिष कुटे आदि उपस्थित थे.