विदर्भ

मांजरखेड कस्बा में युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

पिता ने लडकी से परेशान होकर उसके बेटे व्दारा यह आत्मघाती कदम उठाने का लगाया आरोप

चांदूर रेलवे/दि.30– तहसील के मांजरखेड कस्बा ग्राम के एक 23 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. इस प्रकरण में मृतक के पिता ने आरोप किया है कि उसके बेटे ने गांव की एक युवती से परेशान होकर यह कदम उठाया. संबंधित युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और थानेदार को सौंपे ज्ञापन में की है.
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम प्रफुल खोंडे (23) है. इस युवक ने 15 मई को रेल से कटकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना से खोेंडे परिवार सुन्न हो गया. इस घटना के बाद जब पता लगाया गया तो यह जानकारी मिली कि प्रफुल के पिछले 2-3 साल से एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे. वर्ष 2022 से प्रफुल नागपुर रहने चला गया था और पढाई भी करता था. छुट्टियों में वह अपने गांव मांजरखेड आता था. उस समय युवती प्रफुल से मिलती थी. यह युवती प्रफुल को परेशान कर उससे पैसे वसूलने का प्रयास करती थी. प्रफुल ने अनेक बार उसे पैसे भी दिए. प्रफुल की खुदकुशी के बाद पिता धनंजय खोंडे और उनके दामाद ने उसके मोबाइल को खंगाला तब युवती व्दारा पैसों की मांग के लिए प्रफुल पर दबाव डालने और धमकाने की बात प्रकाश में आई. इसी परेशानी से प्रफुल खोंडे ने खुदकुशी की रहने का आरोप करते हुए पिता ने संबंधित युवती पर कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button