वरुड/ दि.1– जिले में बढती मोटरसाइकिलों की चोरियों को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व्दारा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को मोटरसाइकिल चोरों को पकडने की सूचना दी गई थी. जिसमें पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौगावकर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें बताया गया था कि म.प्र. के मुलताई व बैतुल के कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से वरुड व आसपास के परिसर में मोटरसाइकिल चोरी का काम कर रहे है. ऐसी जानकारी जांच पथक के राजू मडावी को दी गई. जिसमें राजू मडावी ने आरोपी हरिश राजू काले (21तिवरखेड म.प्र.) को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ की. जिसमें उसने चोरी में शामिल अपने साथी अक्षय कबाडे मुलताई मध्य प्रदेश का नाम बताया और उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी भी कबूल की.
उन पर दर्ज किए गए अपराध भी सामने आए और उनके पास से दो मोरटरसाइकिल, मोबाइल सहित 4 लाा 70 हजार रुपए का मुद्देमाल जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडके के मार्गदर्शन में तथा वरुड थाना निरीक्षक प्रदीप चौगावार के नेतृत्व में ईश्वर वरगे, शिवा शिरसाट, पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद काले, राजू मडावी, विनोद पवार, सुमीत पिढेकर, संदीप वंजारी, रविंद्र धानोरकर, राजू चव्हाण, परमेश्वर काकड, निवृत्ति बरगट ने की. जिन लोगों की मोटरसाकिले चोरी गई है वे वरुड पुलिसटेशन से संपर्क करे ऐसा आवाहन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमरावती व्दारा किया गया.