फ्लैट बिक्री के नाम पर साहूकार को 17 लाख का चुना
नागपुर/दि.03– फ्लैट बिक्री के बहाने एक दंपति ने साहूकार के साथ 17 लाख रुपए की जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में बजाज नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जालसाजी करने वाले दंपति का नाम स्वालंबी नगर निवासी मंगेश केशव विंचुर्णे और उसकी पत्नी श्वेता विंचुर्णे है. नई शुक्रवारी में रहनेवाले नितिन कश्यप रेती का व्यवसाय करते है और उनके पास साहूकारी का भी लाइसेंस है. उनके दोस्त मोहन व्याघ्र ने कश्यप से 17 लाख रुपए उधार लेकर विंचुर्णे को दिए थे. इस कारण उनकी विंचुर्णे से पहचान हुई थी. पश्चात मोहन ने मंगेश को 14 लाख रुपए दिए. मंगेश ने मोहन को 5 लाख रुपए वापस किए. लेकिन बकाया 9 लाख रुपए वह देने टालमटोल कर रहा था. मोहन ने विंचुर्णे और नितिन की मुलाकात करवा दी और परस्पर नितिन को 9 लाख रुपए लौटाने कहा. विंचुर्णे की मां का सुरेंद्र नगर पुरुषोत्तम आपार्टमेंट में फ्लैट है. पैसे वापस न करना संभव रहने से मंगेश ने फ्लैट नितिन को 20 लाख रुपए में बेचने का मान्य किया. कश्यप ने मंगेश को 17 लाख रुपए दिए. मंगेश ने कारार और ताबा प्रमाणपत्र तैयार कर दिया. इस पर विंचुर्णे के मां के हस्ताक्षर और अंगूठा भी था. जल्द ही रजीस्ट्री कर देने का आश्वासन विंचुर्णे दंपति ने दिया. 2023 में विंचुर्णे की पत्नी ने नितिन को फोन कर फ्लैट बेचने से इंकार कर दिया. मंगेश दुबई में है और आने के बाद पैसे लौटाने का उसने आश्वासन दिया था.