जल्द धनवान होने के चक्कर में दोस्त ही बना दुश्मन
कोल्ड्रींक में जहर मिलाकर की हत्या, मामला उजागर

नागपुर /दि.14– एक नाबालिग विद्यार्थी की उसी के दोस्त में शीतपेय में जहर मिलाकर हत्या करने का मामला उजागर हुआ है. हत्या के बाद आरोपी दोस्त ने विद्यार्थी के घर पार्क किये वाहन पर एक पत्रक लगाकर फिरौती मांगने का प्रयास किया. यह घटना हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में आने वाले नीलकंठ नगर में घटित हुई. चार दिन बाद यह मामला प्रकाश में आया.
मृतक छात्र का नाम वेदांत उर्फ विजय कालीदास खंडाते (17) है. जबकि आरोपी का नाम मिथिलेश चकोले (18) है. वेदांत ने हाल ही में 12 वीं की परीक्षा दी थी. उसके पिता तंत्रज्ञ है. उसे बहन भी है. उसके पिता ने कुछ दिन पूर्व पुश्तैनी खेती बेची. एक वर्ष पूर्व वह नीलकंठ नगर में रहने आ गये. पश्चात मिथिलेश और वेदांत अच्छे दोस्त बन गये. वेदांत के परिवार के पास पैसा आने की जानकारी मिथिलेश को दी. मिथिलेश गरीब परिवार का है और उसे वेदांत के रहन-सहन पर को देखकर अच्छा नहीं लगता था. कम समय में धनवान होने के चक्कर में उसने फिरौती की साजिश रची. 8 अप्रैल को मिथिलेश यह वेदांत को कोल्ड्रींक पिलाने के बहाने एक पानटपरी पर ले गया. वहां से कोल्ड्रींक लिया. पश्चात वेदांत को पता न चलते हुए उसे बेहोश करने के लिए मिथिलेश ने उसमें बेहोशी की दवा मिला दी. कोल्ड्रींक पीने के बाद कुछ ही समय में वेदांत की तबीयत बिगड गई. परिवार के सदस्य उसे सक्करदरा के एक निजी अस्पताल ले गये. पुलिस ने एमएलसी के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया. 10 अप्रैल को वेदांत के पिता को गाडी के बोनट पर एक पत्थर मिला. उसमें दर्ज किया था कि, कुछ दिन पूर्व फसल की बिक्री से काफी पैसा मिला है. फिरौती की रकम एक धाबे पर पहुंचाने की धमकी दी गई थी. पत्र मिलने के बा वेदांत के परिवार के सदस्यों में दहशत निर्माण हो गई. शनिवार 12 अप्रैल की सुबह वेदांत की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी हुडकेश्वर पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
* कोल्ड्रींग में डाला जहर
मिथिलेश ने भी वेदांत के साथ कोल्ड्रींक पिया था. लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ था. पुलिस जांच में भी मिथिलेश ने अपना मुंह नहीं खोला. पुलिस ने आत्महत्या के दिशा की तरफ जांच जारी रखी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वेदांत को विषबाधा होने की बात सामने आयी. पश्चात पुलिस ने मिथिलेश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया. कडी पूछताछ में उसने हत्या की कबूली दी.