रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर का पदग्रहण समारोह
-
पंकज अग्रवाल अध्यक्ष, मनिष खंडेलवाल बने सचिव
-
समारोह का आयोजन हुआ ऑनलाइन
प्रतिनिधि/दि.१
परतवाडा – रोटरी क्लब की परंपरा के अनुसार हर साल नई कार्यकारिणी को सामाजिक कार्य करने का मौका दिया जाता है. नया अध्यक्ष व सचिव नियुक्त होने पश्चात वे अपने नये टीम का गठन करते है और अपनी सेवाओं में जुट जाते है. अचलपुर रोटरी क्लब का पद ग्रहण समारोह हाल ही में स्थानीय प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय मोहन नगर यहा पर संपन्न हुआ. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर यह आयोजन ऑनलाइन किया गया था. जिसकी ऑनलाइन लिंक देश व विदेश के रोटरी क्लब के मेंबर प्रमुख अतिथि गण व नागरिकों को भेजी गई थी. इस ऑनलाइन पदग्रहण समारोह में सर्वप्रथम रोटरी के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रोजेक्ट के सचिव राजकुमार को मंच पर बुलवाया गया. सचिव जयप्रकाश धर्मा ने इस पदग्रहण समारोह से ऑनलाइन जुडे रहे. पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज अग्रवाल को अपना पदभार सौंपा.
नवनियुक्त सचिव मनिष खंडेलवाल व प्रोजेक्ट के सचिव दिपक अग्रवाल को भी पदभार सौंपा गया. इस समय मुख्य अतिथी डॉ. स्वामीनाथन सहित सभी मेंबरों का स्वागत किया गया. पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपने द्बारा किये गये कार्यो का ब्यौरा रखा. उसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने नवनियुक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों का परिचय दिया. जिसमें मनिष अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, संयज अग्रवाल, मनिष खंडेलवाल, डॉ. विजय वर्मा, राजकुमार बरडिया, शिवा अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र बरडिया, सतिश व्यास, रुपेश जैन, गौरव बन्सल, जयप्रकाश धर्मा, अनिल लोकवानी, ललीत राठी, अनिल बडिया, राकेश अग्रवाल, हैदर अली, अलकेश तांबी, उज्वल अग्रवाल का समोवश है. उसी प्रकार एक्टीव रेटेरियन में अमर अग्रवाल, विवेक लष्करी, शिवम खंडेलवाल, वैभव पंडारी, संकेत शाह, संतोष अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, शिल्पा अग्रवाल, उज्वल अग्रवाल को नये सदस्यों में शामिल किया गया है.
लगभग १ घंटा चले इस ऑनलाइन पदग्रहण समारोह में डॉ. स्वामिनाथन ने डिजाइन योर डेस्टिनी विषय पर हसते हुए सभी प्रश्नो के उत्तर देकर समा बांधा. इस समय सचिव मनिष खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया. समारोह को सफल बनाने के लिए रोटे महेंद्र राठी, रोटे विजय वर्मा, रोटे मानसी अग्रवाल, रोटे राजु बडिया ने अथक प्रयास किये.