विदर्भ

लोणी में कोरोना केयर सेंटर का शुभारंभ

विधायक देवेन्द्र भुयार ने लिया जायजा

वरुड/प्रतिनिधि दि.२८ – तहसील अंतर्गत आनेवाले लोणी ग्राम यहां स्वास्थ्य विभाग द्बारा कोरोना केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. स्थानीय भाग्यलक्ष्मी मंगल कार्यालय में कोविड केयर केंद्र का शुभारंभ किए जाने से लोणी सहित आस पास के गांवों के मरीजों को बडी राहत प्राप्त होगी. कोविड सेंटर के लिए वासुदेव पोहरकर ने अपने मंगल कार्यालय का सभागृह कोविड सेंटर के लिए उपलब्ध करवाया. जिसमें विधायक देवेेन्द्र भुयार ने वासुदेव पोहरकर का सत्कार किया व कोविड केयर सेंंटर में सुविधाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों सहित वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारियों व ग्राप सदस्यों ने भी वासुदेव पोहरकर का आभार व्यक्त किया.
कोविड केयर सेंटर पर नागरिकों के लिए टीकाकरण उनके स्वास्थ्य की जांच आदि उपाय योजना तत्काल शुरु किए जाने की सूचना वैद्यकीय अधिकारी को दी गई. इस समय पर जिप सदस्या सीमा स्वर्गे, सरपंचा अश्विनी दवंडे , उपसरपंच रवि तिखे, ग्राप सदस्य प्रकाश सनेसर, अविनाश सोनारे, दीपक गुल्हाने, पटवारी राजेन्द्र जंगले, ग्रामसेवक ओंकार घोटे, डॉ. अश्विन जणेकर, अजय चोरडे, सतीश पाटणकर, प्रफुल्ल तिखे, दिनेश गुल्हाने, रवि तिखे, सुरेन्द्र ठाकरे, राहुल लोखंडे, राहुल मालपे, वासुदेवराव पोहरकर, यश क्षिरसागर, गौरव क्षिरसागर, सुमीत निंभोरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button