दर्यापुर/दि.8 – दर्यापुर कृषि उपज मंडी परिसर में शनिवार से नाफेड द्बारा चना खरीदी प्रारंभ कर दी गई है. जिसमें खरीदी-बिक्री के माध्यम से पंजीयन तथा खरीदी का शुभारंभ किया जा चुका है. इन पंजीयन करवाने वाले किसानों को एसएमएस द्बारा या फिर फोन पर सूचना दी जा रही है. जो समय किसानो को दिया गया है उस समय पर ही अपना कृषि माल लेकर आए इस प्रकार की सूचना दी गई है.
शनिवार से नाफेड द्बारा खरीदी केंद्र शुरु कर दिए गए है. जिसका विधिवत उद्घाटन समारोह खरीदी-बिक्री के सभी संचालक मंडल तथा कृषि उपज मंडी के संचालकों को व व्यापारियों की उपस्थिती में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. पहले खरीदी का मान वरुड कुलट के किसान रामकृष्ण कुलट को मिला. उद्घाटन समारोह में उनका सत्कार शाल व श्रीफल देकर विधायक बलवंत वानखडे की उपस्थिती में किया गया.
इस अवसर पर खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष मधुकर तराल, अरुण गावंडे, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब टोले, प्रभाकर कोरपे, कपील देवके, शिवाजी टिकार, दिनेश वाकोडे, अतुल नवलकर, रामदास नवलकार, शुभम जावरकर, मधु पाचे, विट्ठलराव ठाबरे, रविंद्र होले, अनिल जलमकर, अंकुश डोंगरदिवे, देवकुमार डवरे, सतीश साखरे, हिम्मत मातकर, सुनील तराल, बब्बूभाई ठेकेदार, व्यवस्थापक राजू गावंडे, नागाराव ढेपे व सभी किसान उपस्थित थे.