विदर्भ

दापोरी में संतरा ग्रेडिंग व वैक्सिंग प्रक्रिया केंद्र का उद्घाटन

किसानों ने किसानों के लिए तैयार किया जिले का पहला प्रकल्प

मोर्शी/दि.13-आयसीआयसीआय फाऊंडेशन के सहयोग से दापोरी में किसान समूह अंतर्गत संतरा ग्रेडिंग व वैक्सिंग प्रक्रिया केंद्र का उद्घाटन व लोकार्पण उत्साह से किया गया. फाउंडेशन के ग्रामीण उपजिविका उपक्रम अंतर्गत अमरावती जिले के मोर्शी,चांदुर बाजार,अचलपुर इन तीन तहसील में विविध कार्यक्रम लिए जा रहे है. इसी श्रृंखला में आयसीआयसीआय फाऊंडेशन के आर्थिक सहयोग और तकनीकी मार्गदर्शन से इस प्रकल्प के मोर्शी तहसील के दापोरी प्रकल्प गांव में दादाजी धूनिवाले किसान समूह अंतर्गत संतरा प्रतवारी व वैक्सिंग प्रक्रिया केंद्र की औपचारिक शुरुआत की गई. ताकि परिसर के संतरा उत्पादक किसानों को सुविधा उपलब्ध हो सके. प्रति घंटा 6 टन संतरे पर इसके तहत प्रक्रिया होगी.

संतरा प्रक्रिया केंद्र का औपचारिक उद्घाटन 11 जनवरी को आयसीआयसीआय फाउंडेशन के जोनल हेड दीपक पाटिल के हाथों किया गया. इस अवसर पर सरपंच संगीता ठाकरे, उपसरपंच प्रभाकर तायवाडे, ग्रामपंचायत सदस्य रुपेश वालके, सचिन उमाले, शालिनी अंधारे, वर्षा फलके, मंगला गोले, नीलेश अंधारे तथा दादाजी धूनिवाले किसान बचत गट व संतरा उत्पादक किसान व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अंकिता नांदुरकर ने किया. आभार रुपेश अंधारे ने माना.

Related Articles

Back to top button