विदर्भ

सांगलूद में जैविक निविष्ठा केंद्र का उद्घाटन

दर्यापुर/ दि. 8 – दर्यापुर तहसील सांगलुद में कॉटन कनेक्ट व बी.सी. आय. प्रकल्प की ओर से जैविक निविष्ठा केंद्र का उद्घाटन सांगलूद के सरंपच गणेशराव गावंडे के हाथों संपन्न हुआ.
इस अवसर पर कॉटन कनेक्ट संस्था के कार्यक्रम अधिकारी सूरज रासकर सांगलुट में प्रगतिशील किसान रविंद्र मुंगणे, डॉ. पंजाबराव देशमुख जैविक मिशन के संचालक, प्रकाश गावंडे, महिला बचत गुट अध्यक्ष शोभाताई गावंडे, ग्राम पंचायत सदस्य ब्रम्हानंद गावंडे, जैविक निविष्ठा केंद्र के संचालक नंदा प्रेमदास गावंडे, विकास गंगा समाजसेवी संस्था घांटजी यवतमाल के रविंद्र समर्थक सांगलूट में प्रतिष्ठित किसान रोषण गावंडे की प्रमुख उपस्थिति थी. कॉटन कनेक्ट कार्यक्रम अधिकारी सूरज रासकर ने जैविक निविष्ठा केंद्र का महत्व उपस्थित किसान वर्ग को बताया. उसी प्रकार दशपर्णी अर्क व निंबोली अर्क, गांढुल खाद उपयोग करने का महत्व बताया.
इस अवसर पर रविंद्रसिंग मुंगणे, रवि समर्थ ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का प्रास्ताविक पी.यू. मॅनेजर बी. सी. आय. प्रकल्प भारती ढबले, संचालन दीपक बढे ने किया व आभार योगीराज रोहणकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र प्रवर्तक सत्यशील खंडारे, प्रफुल्ल नेतनराव , शीतल टापरे, प्रतीक्षा पांड, प्रवीण यादव, रेचे ने परिश्रम किए.

 

Related Articles

Back to top button